नीरज चोपड़ा का जीवन परिचय | Niraj Chopra Biography in Hindi

Spread the love

नीरज चोपड़ा का जीवन परिचय(Niraj Chopra Biography in Hindi): नीरज चोपड़ा को आज भारत देश में एक अपनी अलग पहचान मिली है।  नीरज चोपड़ा भारत के भाला फेंकने वाले खिलाड़ी है, जिन्होंने कुछ समय पहले टोक्यो ओलंपिक 2021 में भारत का प्रतिनिधित्व किया और एक बेहतरीन ज्वेल इंट्रो करते हुए फाइनल में अपनी जगह बनाए और उन्होंने स्वर्ण पदक अपने नाम किया भारत के इतिहास में अपनी जगह उन्होंने दर्ज की।

सभी जानकारी पाने और पैसे कमाने के लिए हिए हमसे जुड़े

फाइनल में नीरज पहले ही प्रयास में 87. 58 मीटर की दूरी पर भाल को फेंक एक नया रिकॉर्ड सेट किया जिसको अभी तक किसी ने भी पार नहीं किया नीरज के भाला नीरज के पालक फेंकने के प्रदर्शन से भारत सरकार बहुत प्रभावित हुई और उन्हें एक आर्मी ऑफिसर की तौर पर नौकरी दी गई इस नौकरी से वह अपने परिवार के आजीविका का साधन बन गए है ।

आइये इस लेख के माध्यम से आज हम आपको Niraj Chopra Biography (नीरज चोपड़ा की जीवनी ) के बारे में जानकारी देंगे।  बिना समय बर्बाद की आइए जानते हैं Niraj Chopra Biography in Hindi, नीरज चोपड़ा की जीवनी,नीरज चोपड़ा का जीवन परिचय?

नीरज चोपड़ा का जीवन परिचय | Niraj Chopra Biography

Niraj Chopra Biography in Hindi

नामनीरज चोपड़ा
जन्म24 दिसंबर, 1997
जन्म स्थान पानीपत हरियाणा
उम्र 23 साल
माता सरोज देवी
पिता सतीश कुमार
नेटवर्थलगभग 5 मिलियन डॉलर
शिक्षास्नातक
कोच उवे होन
संपूर्ण विश्व में रैंकिंग4
पेशा जैवलिन थ्रो
धर्महिन्दू
जाति हिन्दू रोर मराठा

नीरज चोपड़ा का जन्म स्थान / Niraj Chopra Birthplace

भाला फेंकने में माहिर एथलीट नीरज चोपड़ा का जन्म 24 दिसंबर सन 1997 को भारत के हरियाणा के पानीपत शहर में हुआ। नीरज के पिता का नाम सतीश कुमार व् माता का नाम सरोज देवी है नीरज चोपड़ा की 2 बहने है नीरज चोपड़ा के पिताजी एक किसान है, नीरज चोपड़ा को शुरुआती दौर से ही भाला फेंकने में दिलचस्पी थी ।

नीरज चोपड़ा की शिक्षा | Education of Niraj Chopra

एथलीट नीरज चोपड़ा ने अपने शुरुआती शिक्षा हरियाणा से ही पूर्ण की उन्होंने हरियाणा के ही एक कॉलेज से अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री ली नीरज चोपड़ा की शिक्षा में ज्यादा रुचि नहीं थी, BA कॉलेज ज्वाइन करके उन्होंने ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की और वे अपने भाला फेंकने के सपने को पूरा करने में लग गए। 

नीरज चोपड़ा के कोच | Coach of Niraj Chopra

उवे होन एथलीट नीरज चोपड़ा के कोच है, जो कि जर्मनी के पेशेवर जेवली एथलीट थे नीरज चोपड़ा ने बाल फेंकने की ट्रेनिंग ओवर फोन द्वारा ही प्राप्त की है। 

Niraj Chopra Biography in Hindi (Age and Personal Detail)

एथलीट फालेसी खिलाडी नीरज चोपड़ा वर्तमान समय में 24 वर्ष की है, अभी तक नीरज चोपड़ा ने शादी नहीं की उनका पूरा ध्यान सिर्फ अपनी मंजिल की ओर है, जो सिर्फ उनके सपना पूरा करने पर फोकस कर रहे हैं अभी तक उनकी शादी या लव अफेयर की कोई भी खबर सामने नहीं आई है। 

नीरज चोपड़ा का करियर | Javelin Throw Athlete

एथलीट खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने महज 11 वर्ष की उम्र से ही भावना फेंकना शुरू कर दिया था इन्होंने अपने सपने को पूरा करने के लिए और अपनी पकड़ को मजबूत बनाने के लिए ट्रेनिंग के लिए 2016 में एक रिकॉर्ड बनाया नीरज चोपड़ा ने वर्ष 2014 में एक भाला खरीदा जो कि ₹7000 का था इसके बाद नीरज चोपड़ा ने इंटरनेशनल लेवल पर खेलने के लिए करीब ₹100000 तक का बाला खरीदा था।

एशियाई चैंपियनशिप 2017 में 50.23 मीटर की दूरी तक भाला फेंकने का मैच नीरज चोपड़ा ने अपने नाम किया था।  इसी वर्ष आई एफ एफ डायमंड लीग इवेंट में नीरज चोपड़ा ने हिस्सा लिया, जिसमें उन्होंने सातवां स्थान प्राप्त किया तत्पश्चात नीरज चोपड़ा ने अपने कोच के साथ अपनी ट्रेनिंग चालू की और आज भी नए-नए कीर्तिमान स्थापित करने में लगे हैं।

नीरज चोपड़ा के रिकॉर्ड | Record Of Niraj

  • 2012 में लखनऊ में आयोजित हुए 16 नेशनल जूनियर चैंपियनशिप में 68.46 मीटर का भाला फेंक गोल्ड मेडल अपने नाम किया था।
  • 2013 में नेशनल यूथ चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा ने दूसरा स्थान हासिल किया था उसके बाद उन्होंने आईएफएफ वर्ल्ड यूथ चैंपियनशिप में अपनी जगह बनाई थी।
  • साल 2015 में आयोजित इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में 81.04 मीटर भाला फेंक एस ग्रुप का रिकॉर्ड नीरज चोपड़ा ने अपने नाम किया था।
  • 2016 में जूनियर विश्व चैंपियनशिप में 86.48 मीटर का भाला फेंक नीरज चोपड़ा ने एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया और गोल्ड मेडल भी अपने नाम किया।
  • इसी वर्ष नीरज चोपड़ा ने दक्षिण एशियाई खेल के पहले राउंड में 82.20 मीटर की दूरी पर भाला फेंक गोल्ड मेडल प्राप्त किया।
  • वर्ष 2018 गोल्ड कोस्ट में आयोजित कॉमनवेल्थ खेल में नीरज चोपड़ा 86.47 मीटर भाला फेंक गोल्ड मेडल हासिल किया।
  • इससे साल 2018 में नीरज ने जकार्ता एशियन गेम में 88.06 मीटर भाला फेंक गोल्ड मेडल जीतकर इंडिया को एक अलग पहचान दिलवाई।
  • नीरज चोपड़ा ने 2022 के जून में फिनायल में 86 .69 मीटर भाला फेंक गोल्ड मेडल जीता नीरज एशियन गेम में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले इंडियन जैवलिन थ्रोअर है एशियन गेम और कॉमनवेल्थ गेम में गोल्ड मेडल हासिल करने वाले नीरज चोपड़ा दूसरे खिलाड़ी है।

नीरज चोपड़ा टोक्यो ओलंपिक्स 2020 | Tokyo Olympics match 2020

7 अगस्त की शाम 4:30 पर आयोजित फाइनल मैच मैं नीरज ने बहुत शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया था । भारत के इतिहास के पन्नों में नीरज में अपना नाम दर्ज कर लिया नीरज फाइनल मुकाबले में चेहरा उनमें से पहले दो राउंड में 87.58 मीटर की सबसे ज्यादा दूरी का रिकॉर्ड बनाया था जिसे आगे के 4 राउंड में कोई भी खिलाड़ी नहीं तोड़ सका अंततः नीरज चोपड़ा की जगह पहले नंबर पर ही बनी रहे, और नीरज चोपड़ा ने स्वर्ण पदक हासिल कर अपना और अपने देश का नाम रोशन किया।

भाला फेंक नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक्स में एक परक्ट जैवलिन थ्रो किया और फाइनल में अपनी जगह बना ली ट्रैक एंड फील्ड में ओलंपिक का पहला मेडल दिलाने के लिए अपनी दावेदारी को प्रस्तुत किया।  एथलीट नीरज चोपड़ा 86.65 मीटर की कोशिश के साथ Qualification Mid Top पर रहते हुए ओलंपिक फाइनल में अपनी पोजीशन बनाने वाले पहले इंडियन है।  नीरज की इन्हीं कोशिशों से सब को लगा था कि वह भारत को गोल्ड मेडल जरूर दिलवाएंगे।

इसे भी पढ़े :- घर बैठे पैसे कैसे कमाए ?

Best Throw of Niraj Chopra

टोक्यो ओलंपिक में एथलीट नीरज चोपड़ा का मैच में सबसे best throw जो 87.58 मीटर की दूरी का था।

Niraj Chopra Biography (World Ranking)

वर्तमान समय में नीरज चोपड़ा विश्व रैंकिंग में ज्वेलरी की कैटेगरी के चौथे स्थान पर विराजमान है। नीरज ने अपने इस सौर्य काम से भारत का दुनिया में नाम रोशन किया है।

नीरज चोपड़ा को मिले मेडल और पुरस्कार | Niraj’s Medal and Award

सालमैडल व पुरस्कार
2012राष्ट्रीय जूनियर चैंपियनशिप गोल्ड मेडल
2013राष्ट्रीय युवा चैंपियनशिप रजत पदक
2016तीसरा विश्व जूनियर अवार्ड
2016एशियाई जूनियर चैंपियनशिप रजत पदक
2017एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप गोल्ड मेडल
2018एशियाई खेल चैंपियनशिप स्वर्ण गौरव
2018अर्जुन पुरस्कार
Niraj’s Medal and Award

नीरज आर्मी अधिकारी |  Niraj as Army Officer

नीरज चोपड़ा भाला फेंकने से पहले भारतीय सेना में एक सुविधा के रूप में कार्य करते थे। नीरज जूनियर कमिश्नर ऑफिसर के तौर पर कार्यरत थे महज 19 साल की उम्र में उन्होंने राजपूताना राइफल्स चलाएं।

इसे भी पढ़े :-भीमराव अम्बेडकर का जीवन परिचय ?

नीरज चोपड़ा का इतिहास में नाम दर्ज

१. भारत देश को ओलंपिक में भाला फेंक स्वर्ण पदक दिलाने वाले पहले खिलाड़ी नीरज चोपड़ा है इससे पहले            भारत को कोई भी मैडम भाला फेंकने के लिए नहीं मिला था।

२. साल 2008 में अभिनव बिंद्रा ने भारत के लिए व्यक्तिगत रूप से पहला स्वर्ण पदक जीता जिसके बाद नीरज            चोपड़ा दूसरी बार भाला फेंकने में व्यक्तिगत रूप से स्वर्ण पदक अपने नाम करने वाले भारतीय खिलाड़ी बने।

३. 13 साल बाद भारत ने ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीता जिसको जिताने वाले भारतीय नीरज चोपड़ा है।

४. 121 साल पहले भारत के एथलेटिक्स नेपहला पदक जीता था उसके बाद नीरज ने एथलीट्स में स्वर्ण पदक             जीतकर इतिहास में नाम दर्ज किया।

५. 2022 जून में नीरज चोपड़ा ने फिनलैंड में चल रहे कुआं टोन गेम में 86 पॉइंट 69 मीटर का भाला फेंक गोल्ड          मेडल जीता था।

इसे भी पढ़े :- अल्बर्ट हॉल म्यूज़ियम जयपुर ?

नीरज चोपड़ा का जीवन परिचय | Niraj Chopra Biography

टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने के बाद नीरज और पूरे देश को बहुत खुशी महसूस हो रही थी इसी के चलते प्रधानमंत्री मोदी जी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी और उनके विभिन्न राज्य मंत्री के साथ सभी देशवासियों ने नीरज को जीत के लिए बधाई दी उनकी इस जीत से खुश होकर उन्हें अलग-अलग प्रकार के इनाम दिए गए-

1.नीरज को हरियाणा की सरकार ने 6 करोड़ रूपये नकद ईनाम सरकारी नौकरी एवं आधी कीमत पर जमीन दी है ।

2.देश के लिए गोल्ड मैडल जीतने के लिए नीरज चोपड़ा को पंजाब सरकार ने 2cr नगद राशि देने का ऐलान किया था। 

3.पंजाब सरकार ने यह भी एलान किया था, कि ओलंपिक पदक विजेता खिलाडियों के नाम पर ही पंजाब के विभिन्न स्कूलों और सडकों का नाम रखा जायेगा।

4.नीरज को गोरखपुर नगर निगम की ओर से 1 लाख रूपये का ईनाम मिला और साथ ही भारत लौटने पर उनका 

भव्य स्वागत हुआ ।

5.इसके साथ ही BCCI ने नीरज चोपड़ा को 1 करोड़ रूपये का नगद ईनाम दिया ।

6.आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक ने भी नीरज को 1 करोड़ रूपये का ईनाम दिया ।

FAQ : नीरज चोपड़ा का जीवन परिचय | Niraj Chopra Biography in Hindi

Q नीरज चोपड़ा जी कौन है ?
भारतीय एथलीट भाला फेंक खिलाड़ी।
Q नीरज चोपड़ा का जन्म ?
24 दिसंबर, 1997
Q नीरज चोपड़ा किस समाज से है ?
मराठा समाज से।
Q नीरज चोपड़ा कहां से है?
हरियाणा के पानीपथ से।
Q नीरज चोपड़ा किस खेल से सम्बन्ध रखते हैं?
भाला फेंकने से।

   

निष्कर्ष : नीरज चोपड़ा का जीवन परिचय | Niraj Chopra Biography in Hindi

आशा है आप सभी को इस लेख के माध्यम से नीरज चोपड़ा का जीवन परिचय (Niraj Chopra Biography)काफी जानकारी मिली है, किस तरह किसान के बेटे ने जिनका नाम नीरज है भारत का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया जिसके चलते आज भारत का हर नागरिक नीरज पर गर्व महसूस करता है।

नीरज के बारे में अगर आपके मन में कोई सवाल रह गया है, या अब कुछ जानना चाहते हैं तो मैं कमेंट बॉक्स में कमेंट करें और बताइए आपको कैसा लगा नीरज चोपड़ा का जीवन परिचय (Niraj Chopra Biography in Hindi)

Related to Niraj Chopra Biography in Hindi


Spread the love

Leave a Comment