विराट कोहली की जीवनी | Virat Kohli Biography in Hindi

विराट कोहली की जीवनी (Virat Kohli Biography in Hindi) : विराट कोहली दुनिया के एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनको हर कोई जानता है कोहली दाहिने हाथ से खेलने वाले सबसे होना क्रिकेटरों में से एक है।  विराट टीम इंडिया के कप्तान भी है विराट ने वर्ष 2003 से इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के कप्तान के रूप में खेला है।

सभी जानकारी पाने और पैसे कमाने के लिए हिए हमसे जुड़े

इनका क्रिकेट के प्रति शुरुआत से ही बहुत रुझान रहा है जिसको देखकर उनके पिताजी ने ही इनको यह मार्गदर्शन दिया और इन को आगे बढ़ाया जिससे आज ये उस मुकाम पर पहुंच चुके हैं जिसमें दुनिया के बेहतरीन क्रिकेट में विराट का नाम भी शामिल है।  विराट को 2017 में पद्मश्री अवार्ड द्वारा भी सम्मानित किया गया था। तो आइये जानते है Virat Kohli Biography in Hindi?

आज इस लेख के माध्यम से हम आपको विराट कोहली के जीवन के बारे में कुछ जानकारियां देंगे। Virat Kohli Biography , Virat Kohli Information in Hindiविराट कोहली का जीवन परिचय?

Virat Kohli Biography in Hindi

विराट कोहली की जीवनी | Virat Kohli Information in Hindi

विराट कोहली एक ऐसे शख्सियत है जिनके जीवन से संबंधित हर छोटी बड़ी बात की जानकारी के लोग हमेशा तत्पर  रहते हैं विराट के जीवन से जुड़ी कुछ जानकारी नीचे दी गई है।

नामविराट कोहली
अन्य नाम चीकू, रन मशीन
अलंकृत नामविरुष्का
जन्म तारीख 5 नवम्बर 1988
जन्म स्थानदिल्ली, इंडिया
राशिवृश्चिक
उम्र35 साल
पताडीएलएफ सिटी फेस-1, ब्लाक-सी गुडगाँव
स्कूलविशाल भारती पब्लिक स्कूल, दिल्ली
Educational Qualificationबारहवी
कुल सम्पति40 मिलियन(लगभग)
नागरिकताइंडियन
कोचराज कुमार शर्मा
बेटिंग स्टाइल राईट-हैण्ड बेट्समेन
जाति पंजाबी
बुरी आदतड्रिंकिंग
दिलचस्पी वर्कआउट, घूमना, डांसिंग
मुख्य टीमइंडिया
जाति खत्री

विराट कोहली का परिवार | Virat Kohli Birthplace and Family

विराट कोहली का (Virat Kohli Birthplace) जन्म 5 नवंबर 1988 को दिल्ली में हुआ था।  विराट परिवार में जन्मे वह एक पंजाबी परिवार था इनके पिता प्रेम कोहली जी थे।  यह एक क्रिमिनल एडवोकेट थे इनकी माता का नाम सरोज कोहल है यह एक हाउसवाइफ है।  विराट के परिवार में इनसे बड़े एक भाई और एक बहन है जब विराज मात्र 3 वर्ष के थे तभी से इनको क्रिकेट खेलना पसंद था और इनकी यही रूचि इनके पिताजी को बहुत पसंद आई और वह खुद भी इनके साथ क्रिकेट खेलते थे

उम्र के साथ-साथ क्रिकेट खेलने का शौक भी इनके दिलो-दिमाग में बढ़ता रहा और यह बात इनकी पिता को समझ आ गए और अपने बेटे के सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने विराट को रोजाना अभ्यास के लिए लेकर जाया करते थे इनके पिताजी की मृत्यु 2006 में हो चुकी थी।

Virat Kohli Family information

पिता का नामप्रेम कोहली
माता का नामसरोज कोहली
भाई एक भाईविकास कोहली
भाभीचेतना कोहली
मेरिटल स्टेट्समेरिड
पत्नीअनुष्का शर्मा कोहली 
बहन भावना कोहली
बेटी वामिका कोहली 

विराट कोहली की शिक्षा | Education of Virat

विराट की प्रारंभिक शिक्षा विशाल भारती पब्लिक स्कूल दिल्ली से हुई है इनका विशेष ध्यान हमेशा से क्रिकेट पर रहते मात्र आठ 9 साल की उम्र से ही विराट के पिता इनको क्रिकेट क्लब में दाखिला दिला दिया था।  जिससे यह सही तरीके से क्रिकेट सीख पाए विराट स्कूल में प्रारंभिक शिक्षा चल रही थी मैं सिर्फ और सिर्फ शिक्षा पर ध्यान दिया जाता था खेल का प्रशिक्षण या खेल के प्रति जागरूकता नहीं थी इनके पिताजी ने इनकी सोच को समझते हुए इनका दाखिला दूसरी स्कूल में कराया जहां पर पढ़ाई के साथ खेलकूद की करवाई जाती थी

विराट क नाइंथ क्लास में सेवियर कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल पश्चिम विहार दिल्ली में विराट का दाखिला कराया विराट का जुनून क्रिकेट के प्रति बहुत ज्यादा था।  इसलिए 12वीं पास करने के साथ-साथ विराट ने क्रिकेट में भी बहुत अच्छा करना सीख लिया और इसके बाद उन्होंने अपना करियर क्रिकेट में शुरू कर दिया।

इसे भी पढ़े :- घर बैठे पैसे कैसे कमाए ?

कोहली का कैरियर | Virat’s Career

विराट एक मिडल ऑर्डर बैट्समैन है।  विराट क्रिकेट की दुनिया में बहुत ही बड़े नालियों में से एक है विराट कोहली राइट आर्म बॉलर भी है।  वर्ष 2002 में विराट ने अंडर 15 मैच खेला इसके बाद विराट कोहली का साल 2005 में अंडर-17 क्या हुआ था विराट का पहला अंडर-19 विश्व कप मैच मलेशिया में हुआ था

जिसके बाद टीम इंडिया को जीत हासिल हुई विराट का कैरियर यहीं से एक अलग मोड़ ले लिया इसके बाद विराट का प्रदर्शन देखकर इनका चयन वनडे इंटरनेशनल मैच के लिए हुआ कोहली ने मात्र 19 साल की आयु में श्रीलंका के खिलाफ मैच खेला था जिसके बाद एक के बाद एक मैच में विराट का सिलेक्शन होते गया साल 2011 में विश्व वर्ल्ड कप खेलने का मौका मिला जितने भ टीम इंडिया को विजय प्राप्त हुई थी।

 
विराट ने 2014 और 2016 में दो बार मैन ऑफ द मैच का खिताब भी जीता था इनकी बल्लेबाजी को बहुत ज्यादा पसंद किया जाने लगा और आज यह दुनिया की बेहतरीन क्रिकेटरों में से एक हैं।

इसे भी पढ़े :- अल्बर्ट हॉल म्यूज़ियम जयपुर ?

वन डे इंटरनेशनल करियर | Virat Kohli Biography

साल 2011 में टेस्ट मैच में अपना स्थान बनाने के बाद ओडीआई में विराट कोहली 6 स्थान पर बैटिंग करना शुरू किये और लगातार दो मैच हार भी गए इसके बाद के मैच में उन्होंने 116 रन बनाकर अपने नाम शतक दर्ज किया शतक के बाद भी भारत इस मैच को जीत नहीं पाया।

इसके पश्चात कॉमनवेल्थ गेम ट्रायगुलर सीरीज में श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सात मैच खेले जिसमें तो मैच में जीत हासिल की श्रीलंका के खिलाफ क्वालीफाई मैच में इनको 3 से 21 रन का टारगेट था उस मैच में विराट ने 133 रन बनाए और भारत को जीत दिलाई इस मैच में मलिंगा जैसे खिलाड़ी के ऊपर में विराट ने 24 रन बनाए विराट के खेल से प्रभावित होकर 2012 में एशिया कप के लिए वाइस कैप्टन के तौर पर चुना गया 2017 की शुरुआत में सीमित ओवरों के लिए विराट को कप्तान बनाया गया था।  उसके बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली वर्तमान समय तक है।

ODI (One Day International)

औसत 58.11
स्कोरिंग रेट92.15
अर्द्धशतक46
शतक35
ओपन बेटिंग4

विराट कोहली आईपीएल करियर | Virat Kohli IPL CAREER

कोहली ने आईपीएल की शुरुआत 2008 में की थी जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से ₹2000000 में खरीदा गया था विराट तब 13 मैचों में  165 रन बनाए थे वर्ष 2009 में होली रितु को फाइनल तक लेकर गए थे उस वक्त अनिल कुंबले ने कोहली के खेल की सराहना करी थी आईपीएल में में खेलने के बाद भी टीम इंडिया में इनकी जगह परमानेंट नहीं हुई थी 2011 में इन्होंने जी जान लगाकर मेहनत की लेकिन फिर भी यह सफल रहे।

वर्ष 2012 में इनका टर्निंग प्वाइंट रहा जिसके लिए उन्होंने खुद को सर्वश्रेष्ठ साबित करने की ठानी इसके बाद उनके खेल में बदलाव आया साल 2013 में विराट ने कर दिखाया और 16 मैचों में 635 रन और 45 के एवरेज से खेला। 

2015 में आईपीएल में विराट का प्रदर्शन कुछ खास नहीं था मात्र 27 के एवरेज पर इन्होंने खेला यहां एम एस धोनी टेस्ट की कप्तानी को छोड़ने का फैसला लिया तब विराट को टेस्ट की कप्तानी सोपी विराट 2015 में 500 रन का रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब रहे।

 2016 तक विराट मंजे हुए खिलाड़ी बन चुके थे।  एशिया कप और टी20 में भारत के लिए आईपीएल में आरबीसी के लिए बहुत अच्छे मैच खेले जिसमें उन्होंने जीत का परचम लहराया 2018 में विराट को ₹180000000 में खरीदा गया था।

इसे भी पढ़े :- नीरज चोपड़ा का जीवन परिचय ?

इसे भी पढ़े :- एलन मस्क के जीवन की रहष्यमयी बाते ?

टी-20 इंटरनेशनलस मे करियर |  Virat t-20 International Career

टी-20 मैचों के बाद विराट ने रिकॉर्ड तोड़े कुछ मैचों में इनको हार का सामना भी करना पड़ा सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज के खिलाफ विराट ने अकेले 89 रन बनाने के बाद भी भारत को मैच नहीं जीता सके उसके बाद धीरे-धीरे T20 इंटरनेशनल मैचेज वर्ल्ड कप मैं अपनी जगह बनाए और बहुत अच्छा प्रदर्शन दिखाया।

टी-20 वर्ल्डकप के रिकॉर्ड्स

बोलिंग  फिल्डिंग
 ओवरस 5.4कैचस 9
इकोनोमिक रेट 8.12
बाल्स 34
9
Zero

विराट की शादी | Virat Kohli Marriage

विराट कोहली ने 11 दिसम्बर 2017 को भारतीय अभिनेत्री अनुष्का शर्मा से इटली में शादी रचाई थी विराट और अनुष्का की शादी को ५ साल पुरे हो चुके है। शादी में कोहली ने बहुत काम लोगो को बुलाया था जिसमे उनके परिवार और कुछ खाश दोस्त ही शामिल थे। अनुष्का ने 11 जनवरी 2022 को बेटी को जन्म दिया था जिसका नाम वामिका है। 

FAQ : विराट कोहली की जीवनी | Virat Kohli Biography in Hindi

Q 1. विराट कोहली का जन्म ?
5 नवम्बर 1988 को। 
Q 2. कोहली की शादी कब हुई ?
11 December 2017. 
Q 3. कोहली के कितने बच्चे है ?
एक बेटी है। 
Q 4.विराट के बाद भारतीय टीम के कप्तान कौन है?
रोहित शर्मा। 

निष्कर्ष : विराट कोहली की जीवनी | Virat Kohli Biography in Hindi

इस लेख में विराट कोहली की जीवनी (Virat Kohli Biography in Hindi)  के बारे में कुछ बाते बताई है ,जो उनके जीवन से संबंधित है, कैसे एक मिडिल क्लास लड़का आज भारत और दुनिया के  बेहतरीन क्रिकेटरों में से एक है। आशा है आप सबको विराट कोहली की जीवनी (Virat Kohli Biography in Hindi) ये जानकारी अच्छी लगी है। विराट कोहली के बारे में कुछ और जानना है ,तो कमेंट करके हमे बताये।

Leave a Comment