जिंदगी बदल देने वाला मोटिवेशन स्पीच | Motivational Speech in Hindi

Spread the love

Motivational Speech in Hindi : जीवन में कर गुजरने की चाहत हर इंसान के मन में होती है लेकिन सोचने से कुछ नहीं होता जिंदगी में कुछ आना है तो उसके लिए मेहनत करनी बहुत आवश्यक है। अपनी जिंदगी का बहुत कीमती पर जो हम इधर उधर व्यर्थ गवा  देते हैं उसको हम अपनी जिंदगी को सवारने में लगा दे तो हमारी जिंदगी बदलने से कोई नहीं रोक सकता। 

Motivational Speech in Hindi से जीवन को आप किस तरीके से जीना चाहते हैं यह पूरी तरह से खुद पर निर्भर करता है।  संसार में अपनी एक अलग पहचान एक अलग ही रुतबा बनाना है तो अपनी काबिलियत को साबित करना पड़ता है और जिंदगी में अपनी काबिलियत को इतना साबित कर दो कि दुनिया की हर चीज आपके कदमों में हो आपकी हर एक ख्वाहिश जो आपने देखी है सोची है।

सभी जानकारी पाने और पैसे कमाने के लिए हिए हमसे जुड़े

उस ख्वाहिश को अपने मन में उतार कर अपने सपनों और अपने लक्ष्य के ऊपर इतना काम करो कि आपका लक्ष्य आपसे कोई भी नहीं छीन सकता दुनिया की कोई भी ताकत आप को हरा नहीं सकते आप खुद इतने मजबूत बना इतने मजबूत बना की कोई भी परेशानी कोई भी मुसीबत खुद को रोक ना सके। 

आइये इस लेख के माध्यम से जानते है, Motivational Speech in HindiMotivational Speech?

जिंदगी बदल देने वाला मोटिवेशन स्पीच | Motivational Speech in Hindi

Motivational Speech in Hindi

सफलता पाने वाले मोटिवेशन | Motivational Speech 

दुनिया में कोई भी चीज़ नामुमकिन नहीं होती जो हम कर ना सके हम कर इसलिए नहीं पाते क्योंकि हम सोच तो बहुत कुछ लेते लेकिन उस चीज को हम एक रूप दे नहीं पाते हमें यह समझ नहीं आता है कि हम उस चीज पर काम कैसे करें सपने देखना बहुत आसान होता है। लेकिन उन सपनों को हकीकत में बदलना यह उससे बहुत ज्यादा मुश्किल होता है जब तक हम कठिनाइयों का सामना नहीं करेंगे अपने जीवन में संघर्ष नहीं करेंगे तो हम अपनी कामयाबी तक कभी नहीं पहुंच पाएंगे। 

अगर जो इंसान संघर्ष करने से डर रहा है उसको को संघर्ष करने में जोर पड़ता है।  वह इंसान कभी अपनी जिंदगी में सफल नहीं हो सकता दुनिया के जितने भी महान लोग हैं जो आज सफलता की चरम सीमा पर है जिन्होंने अपनी एक अलग पहचान दुनिया में बनाई है उन सब लोगों ने बहुत मेहनत की बहुत सैक्रिफाइस किए।

जीवन में आगे बढ़ना है तो लोगों की ताने सुनने पड़ते हैं। बहुत लोग आपको ऊपर चढ़ते हुए नहीं देख पाते हैं वह आप को गिराने की बहुत कोशिश करेंगे कि आप उस कामयाबी तक कभी ना पहुंचे पीछे छोड़ कर आगे बढ़ने की कोशिश करनी चाहिए अधिकतर लोग आगे इसलिए नहीं पढ़ पाते क्योंकि उनको इस चीज का डर होता है कि लोग क्या कहेंगे।

इसे भी पढ़े :- अभी आधार कार्ड से लोन कैसे ले ? 

अगर आपको अपनी लाइफ में कुछ करना है आप अपनी लाइफ को बेहतर बनाना चाहते हैं। अपने आप को इतना मजबूत इतना अलग बनाना चाहते हैं तो डरो से बाहर निकलना होगा जब तक आप अंदर से बाहर नहीं निकलोगे आप के अंदर वह हिम्मत नहीं आ पाएगी जिसे आप आगे बढ़ने के लिए इस्तेमाल कर सके। आगे बढ़ने के लिए आपका अंतर्मन मजबूत होना चाहिए आपको किसी की परवाह नहीं होनी चाहिए आपका सिर्फ एक ही लक्ष्य होना चाहिए और वह सिर्फ आपका सपना है जो आपने देखा है 

अपने परिवार के लिए अपने कुछ सोचा है अपने मां बाप जिन्होंने आप को जन्म दिया इस काबिल बनाया उनके लिए कुछ करना है तो दुनिया की हर चीज को पीछे छोड़कर सिर्फ अपने लक्ष्य पर ध्यान दें। दुनिया की कोई ताकत आपको आगे बढ़ने से रोक नहीं सकती अगर खुद आप उस चीज को करना चाह रहे हैं।

आज मैं यहाँ पर हूँ ताकि हम सभी एक दिन के जीवन में अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के दिशा में एक कदम आगे बढ़ सकें। आत्म-संज्ञान और संघर्ष के मोमेंट्स हमारे जीवन के महत्वपूर्ण हिस्से होते हैं, जिन्हें हमें उच्चाधिक मोतिवेशन की आवश्यकता होती है।

आपके लक्ष्य आपके सपनों के प्रति आपकी आग्रह से जुड़े होते हैं, और यह सपने ही आपके जीवन को महत्वपूर्ण बनाते हैं। लेकिन सपने पूरे करने के लिए केवल इच्छा काफी नहीं होती, आपको कठिनाइयों का सामना करना होता है।

जीवन में सफलता पाने के लिए, आपको अपने लक्ष्यों के प्रति पूरी तरह समर्पित रहना होता है। आपको अपनी मेहनत और संघर्ष के माध्यम से अपने सपनों की प्राप्ति के दिशा में अग्रसर रहना होता है।

सफलता के लिए मोटिवेशन | Success Motivational Speech in Hindi

जीवन में हमारे पास समय बहुत कम होता है जिसको हम अपने भविष्य को बेहतर बनाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। वर्ल्ड बैंक ने हर इंसान की औसत आयु 78 वर्ष निकाली है जिसके अनुसार एक व्यक्ति उन्नति साल सोने में गवा देता है 4 5 साल अपनी शिक्षा में गवा देता है। 10 साल रोजगार में गवा देता है 10 अपने मनोरंजन में बिता देता है 15 साल वह अपने रोजमर्रा के काम में बिता देता है। 

कुल मिलाकर अगर आपको अपने सपनों को पूरा करना है तो आपके पास बहुत कम समय बचता है और इस समय के अंदर ही आपको इतना साबित करना पड़ता है कि आप उस सफलता के चरम तक पहुंच पाए इसके लिए दिन रात मेहनत करनी पड़ती है अपनी पूरी ताकत अपना पूरा जुनून उस लक्ष्य में डाल देना है।

इस दुनिया की सबसे मूल्यवान चीज समय है लेकिन आज के समय में देखा जाए तो ज्यादातर लोग अपनी जिंदगी अपने समय को ऐसे ही गवा देते हैं। एक निराशा में जिंदगी जीते हैं उन लोगों की सोच यह है कि उनके जीवन में कोई चमत्कार होगा और सब ठीक हो जाएगा लेकिन अगर आपको अपनी जिंदगी में चमत्कार चाहिए तो उसको आप खुद कर सकते हो जब तक आप खुद खुद के लिए नहीं खड़े होंगे जब तक खुद के लिए लड़ना नहीं सीखो गे तब तक आपकी जिंदगी में कुछ भी नहीं बदलेगा कोई भी दूसरा इंसान किसी की भी लाइफ नहीं बदल सकता उसको अपनी लाइफ खुद ही बदलनी होग।

जीवन में निराश नहीं हो | Short Motivational Speech in Hindi

जीवन में आगे बढ़ने के लिए सबसे पहले अपनी सोच को बदलना है क्योंकि जिंदगी में वही होता है जो हम सोचते हैं जो हम मानते हैं। कहा जाता है कि एक भंवरे का वजन बहुत भारी होता है इसलिए मैं उड़ नहीं सकता लेकिन उड़ को इस बात का पता नहीं होता और वह उड़ पाता है।

हम यह सोचते हैं कि हमारी इस जीवन में वही होगा जो हमारे भाग्य में लिखा होगा पर हमें इस धारणा को बदलना ही होगा क्योंकि हम अपनी किस्मत खुद लिख सकते हैं इंसान के हाथ में होता है। अपनी किस्मत को बदलना अगर उसने ठान लिया कि उसे वह खुशियां वह सफलता चाहिए तो वह किसी भी कीमत पर उस सफलता तक जरूर पहुंचेगा। इंसान के खुद के अंदर आग होनी चाहिए जिसे कोई भी आगे बढ़ने से रोक ना सके।

जीवन में हम निराश हो जाते हैं ऐसे लगता है कि कुछ बचा ही नहीं है लेकिन सब कुछ हमारे हाथ में होता है। हम चाहे तो सब कुछ ठीक कर सकते हैं खुश रहना है या नहीं रहना है यह पूर्ण रूप से हम पर ही निर्भर करता है। कहते हैं ना भगवान भी उसकी इंसान की सहायता करता है जो अपनी सहायता खुद करना जानता हो। कोई व्यक्ति यह सोच रहा है कि हमारे साथ जो होगा वह हमारे बस में नहीं है तो वह अपनी इस सोच को बदल दे।

इसे भी पढ़े :- जयपुर में घूमने की जगहें ?

जीवन में आगे कैसे बढे | Motivational Speech in Hindi

जीवन में आगे बढ़ने के लिए एक नई शुरुआत करने के लिए कुछ बातों का हमेशा ध्यान रखना चाहिए:

आत्मविश्वास (Self Confidence)

सफलता के लिए जीवन में आत्मविश्वास का होना बहुत आवश्यक है। स्वयं पर भरोसा करना दुनिया की सबसे बड़ी ताकत है आत्मविश्वास के बिना जिंदगी एक लाश के समान हो जाती है। कोई भी इंसान कितना भी प्रतिभाशाली क्यों हो लेकिन उसके अंदर आत्मवश्वास नहीं है तो वह इंसान कुछ भी नहीं कर सकता सफलता की नीव आत्मविश्वास से आत्मविश्वास की कमी होने से अगर कोई काम कर भी रहा है तो वह पूर्ण नहीं होता है

आत्मविश्वास उसकी व्यक्ति के पास होता है। जो खुद से संतुष्ट है जो मेहनत करना जानते हैं उनमें एक लगन एक साहस पनप रहा है जिसके पास एक दृढ़ निश्चय है जीवन में सफल होने के लिए।

इसे भी पढ़े :- गरीब आदमी को लोन कैसे मिलेगा ?

आत्मविश्वास कैसे बढाएं (Self Confidence In Hindi)

खुद पर भरोसा रखें (Believe in Yourself) जीवन का एक लक्ष्य बनाएं और उस लक्ष्य को पूरा करने के लिए वचनबद्ध हो जाए जब दम द्वारा बनाए गए लक्ष्य को पूरा करने के लिए जुड़ जाते हैं तो आत्मविश्वास और बढ़ जाता है  हमेशा खुश रहे खुद को मोटिवेटेड रखें कभी भी अपनी असफलता से दुखी ना हो उसे सफलता को अपने जीवन में आगे बढ़ने की सीडी बनाएं।

सकारात्मक सोचें (Think Positive)

हमेशा दिन की शुरुआत एक अच्छे काम से करें इस दुनिया में कोई भी चीज़ नामुमकिन नहीं है। आत्मविश्वास का सबसे बड़ा दुश्मन असफलता का डर होता है अगर मन के इस डर को दूर करना है तो हर काम करने की पूरी कोशिश करें। हमेशा इमानदारी के साथ रहे सच बोले, अच्छी चीजों से जुड़े, अच्छे काम करें, जरूरतमंदों की मदद करें, यह काम एक पॉजिटिव पावर के रूप में शक्ति देते हैं। अधिक से अधिक काम वो करें जिसमें आपको रूचि है और अपने भविष्य को उसी और आगे ले जाएं भविष्य की ना सोच वर्तमान में जिये अपने अंतर्मन की सुने।

अधिकतर लोगो जब भी कोई काम करना चाहते हैं तो वह यह सोचते हैं कि इस काम को करने से लोग मेरे बारे में क्या सोचेंगे और क्या कहेंगे इस चक्कर में वह कोई भी अच्छा और सही निर्णय नहीं ले पाते। और वह सोचते ही रह जाते है और धीरे-धीरे करके उनके हाथ से समय निकल जाता है

इसलिए दूसरे हमारे बारे में क्या सोचेंगे इस चीज को ना सोचते हुए आप खुद अपने बारे में क्या सोच रहे हैं। और लाइफ में क्या करना चाहते हैं बहुत सोच कर अपनी जिंदगी को आगे बढ़ाएं जो काम स्वयं को अच्छा लगता है वह काम करें दूसरों का ना सोचे कि वह क्या सोचेगा। “कहते हैं ना सबसे बड़ा रोग क्या कहेंगे लोग”

इसे भी पढ़े :- जानिए ? Lionel Messi को सफलता कैसे मिली ?

इसे भी पढ़े :- विद्यार्थियों का जीवन बदल जायेगा ?

स्वतंत्रता | Independent (Motivational Speech in Hindi)

जीवन में काफी लोग अपनी खुशियों का कंट्रोल किसी और के हाथ में दे देते वह खुद खुश होने के लिए दूसरों के ऊपर निर्भर रहते हैं इसके चलते उन लोगों के जीवन में काफी परेशानियां होती है अगर कोई व्यक्ति कुछ अच्छा काम कर लेता है तो उसे खुशी होती है और वह उस काम को नहीं कर पाता है तो उसको बहुत बुरा लगता है पर जिंदगी तो यह कहती है चाहे परिस्थिति कोई भी क्यों ना हो हर समय खुश रहना चाहिए मुस्कुराना चाहिए जिंदगी में कोई भी परिस्थिति कोई भी परिणाम हमारे हाथ मैं नहीं होता लेकिन उसका परिणाम अच्छा ही होगा कहते हैं ना जो होता है अच्छे के लिए ही होता है।

आत्मनिर्भर बने (Self-Reliance)

दूसरों पर निर्भर ताहि खुशियों की सबसे बड़ी दुश्मन होती है इसलिए जीवन में जितना हो सके खुद के ऊपर निर्भर रहे दूसरों से अपेक्षा ही ना करें। अपने काम स्वयं करें कुछ गलत हो गया हो उसको सही करने की  कोशिश करें ना कि किसी और से उम्मीद रखें कि वह उस चीज को ठीक कर देगा दूसरों के निर्भरता से  अपने स्वयं के नियंत्रण में ही नहीं रह पाते और यह आदत आपके भविष्य के लिए घातक सिद्ध हो सकते हैं। 

मेहनत एंव लगन | Motivational Speech in Hindi

महान व्यक्तियों ने हमेशा कहा है कि कामयाबी मेहनत से पहले केवल आपकी सोच आपकी बातों में ही मिल सकती हैं मेहनत सिर्फ शारीरिक नहीं होती है मेहनत शारीरिक और मानसिक दोनों प्रकार से की जाती है। और सच्चाई यह है मानसिक मेहनत शारीरिक मेहनत से ज्यादा कीमती होती है बहुत से लोग  लक्ष्य तो बहुत बड़ा बना लेते हैं और जब बात मेहनत करने की आती है तो वह अपने लक्ष्य को ही बदल देते हैं ऐसे लोग केवल जीवन में सोचते ही रह जाते हैं कुछ कर नहीं पाते। 

लगन और मेहनत से कोई भी कार्य कितना भी मुश्किल क्यों ना हो वह आसान किया जा सकता है अगर लक्ष्य तक पहुंचना है उसे प्राप्त करना है तो उसके बीच आने वाले संघर्षों को तो पार करना ही होगा मेहनत तो करनी पड़ेगी अपने दृढ़ निश्चय को बांधकर कोशिश करनी ही होगी।

जो व्यक्ति सफल नहीं होता उसके पास बस एक मात्र ही बहाना होता है कि मुसीबत आने पर उसने लक्ष्य को बदल दिया बहुत से लोग ऐसे भी होते हैं जो मेहनत तो करते हैं पर उनके हाथ निराशा लगती हैं और वह उस काम को बीच में ही छोड़ देते। 

इसलिए मेहनत करने के साथ-साथ दृढ़ निश्चय होना भी बहुत आवश्यक है बार-बार कोशिश करने के बाद भी अगर मंजिल प्राप्त नहीं हो रही है। तो इसका मतलब यह होता है आप का तरीका गलत है और आपको दिमाग से सोचने की बहुत जरूरत है।

Motivational Speech in Hindi

निष्कर्ष : जिंदगी बदलने वाला मोटिवेशनल स्पीच | Motivational Speech in Hindi

Motivational Speech in Hindi : लेख के माध्यम से जीवन में सफल कैसे हो सकते हैं बताया गया है। जीवन में सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत लगन विश्वास दृढ़ निश्चय शारीरिक और मानसिक मेहनत के साथ कार्य करना जरूरी है। अगर इन सब चीजों को ध्यान में रखते हुए  अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित भाव से कार्य करते हैं

तो दुनिया की कोई भी चीज आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती मन में दृढ़ निश्चय लेकर जीवन में आगे बढ़ते चलो दुनिया की कोई ताकत रोक नहीं सकती। आपको सफलता के शिखर पर पहुंचने से दुनिया की हर सफलता आपके कदमों में होगी अगर उसको पाने के लिए मेहनत की है कोई भी काम दुनिया में असंभव नहीं होता है जो इंसान ना कर सके। 

इसलिए सपनों को पूरा करने के लिए कामयाबी पाने के लिए  जी जान से मेहनत करें और देखें कैसे दुनिया में एक अलग पहचान बनती है।आशा है आपको Motivational Speech in Hindi लेख पसंद आया है हमें कमेंट करके बताएं यह पोस्ट आपको कैसा लगा।

Related to Motivational Speech in Hindi


Spread the love

Leave a Comment