APJ Abdul kalam motivation in Hindi : डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम साहब ने कहा है कि संसार का हर व्यक्ति सफल होना चाहता है अमीर होना चाहता है सुखी संपन्न होना चाहता है अधिकतर लोग जीवन में बड़े-बड़े सपने देखते लेकिन 99% लोग अपने सपनो को पूरा करने में असफल रहते है।
वे कभी धनवान नहीं बन पाते खुद सोचो कोई नौजवान क्रिकेटर बनना चाहता हैऔर वो कभी बैट लेकर मैदान में क्रिकेट का अभ्यास न करें उसका सपना कभी भी पूरा हो पाएगा कोई छात्र कोई छात्र आईएएस आईपीएस बनना चाहता हूं और वह ईमानदारी से मेहनत से स्टडी करने के बजाय मोबाइल में गेम खेलता है दिनभर दोस्तों के साथ मौज मस्ती करता रहे तो क्या हुआ कभी भी आईएएस आईपीएस बन सकता है, APJ Abdul kalam motivation in Hindi.
आइये इस लेख के माध्यम से जानते है खुद को मोटिवेटेड कैसे रखे APJ Abdul kalam motivation, Motivational Articles, APJ Abdul kalam motivation in Hindi?
APJ Abdul kalam Motivation in Hindi
Contents
एपीजे अब्दुल कलाम की कही बाते | APJ Abdul kalam motivation
1 . सपने देखने से :
दोस्तों सपने देखने से ही सफलता प्राप्त होती तो आज दुनिया का हर व्यक्ति सफल और अमीर होता हमारे देश के अधिकांश युवा इस बड़े सपने देखने वाली बात को जानते है लेकिन उसकी गहराई को नहीं समझते जो समझते हैं वह बड़े सपने देखने का अच्छा श्री करते हैं और उसे पूरा करने का उम्र में मतदान होता है अपने सपने को हर हाल में हासिल कर लेते कोई न कोई टैलेंट जरूर होता है।
हर व्यक्ति में क्षमता होती है अपने टैलेंट को पहचान कर निर्धारित करें और पूरी लगन और प्रयास करें तो सफलता एक न एक दिन जरूर मिलेगी। लेकिन अधिकतर लोग अपने टैलेंट अपनी क्षमता का इस्तेमाल 100% नहीं करते शायद इसीलिए अब्दुल कलाम बड़े सपने देखने के लिए के साथ उनको लगन और मेहनत के साथ पूरा करने के लिए कहते है।
2 . सपने वो नहीं होते :
दूसरी अहम बात अब्दुल कलाम साहब कहते हैं वह है सपने वो नहीं होते जो आप सोने के बाद देखते हैं सपने तो वह होते हैं जो आपको सोने नहीं देते दोस्तों हमारा देश गांव का देश है किसानों का देश अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए हर किसान अपने खेतों में दिन रात मेहनत करता है।
गर्मी बरसात हर मौसम में कमरतोड़ परिश्रम इसलिए करता है ताकि उसकी संतान पढ़ लिखकर कुछ बन जाए और उनके कष्टों और दुखों का कुछ अंत हो ऐसा नहीं है कि उनके लाडले उनकी मेहनत और लगन से अनजान है उनके लाडले भी अमीर बनने का सपना देखते हैं वह भी अपने परिवार को गरीबी के दलदल से बाहर निकालना चाहते हैं
लेकिन करते कुछ नहीं जो नौजवान छात्र अपने पिता को भूखे प्यासे शाम तक पसीने से लथपथ कड़ी धूप में खेतों में काम करते हुए देखकर भी जिसके खून में उबाल ना आए जो अपने यार दोस्तों के साथ मस्ती मौज करता रहे गेम खेलता रहे और यह कहे कि उसका पढ़ाई में मन नहीं लगता इसका साफ मतलब है अपने जीवन और अपने लक्ष्य के प्रति गंभीर नहीं है।
उसके सपने झूठे हैं या फिर बहुत ही मामूली है क्योंकि जो व्यक्ति बातें ही कुछ बड़ा करना चाहता है जिसके सपने बड़े होते हैं गेम खेलने और मौज मस्ती करने में ही नहीं गौमाता वह पूरी शिद्दत से पूरी जी जान से उसको पूरा करने का भरपूर कोशिश करते हैं और तब तक चैन से नहीं बैठते जब तक कि वे अपने सपने को हासिल नहीं करते थे।
इसे भी पढ़े :- अभी आधार कार्ड से लोन कैसे ले ?
3 . आप सूर्य की बातें चमकना चाहते हैं :
तीसरी सबसे महत्वपूर्ण बात अब्दुल कलाम साहब ने सही है यदि आप सूर्य की बातें चमकना चाहते हैं तो आपको सूर्य की तरह जलना होगा इस दुनिया का हर व्यक्ति सफलता पाना चाहता है लेकिन कोई भी मेहनत करना नहीं चाहता हर इंसान स्वर्ग जाना तो चाहता है पर कोई भी मरना नहीं चाहता जब तक कोई छात्र कोई व्यक्ति असफलताओं से डरता रहेगा संघर्षों मुश्किल और चुनौतियों से भागता रहेगा तब तक वह व्यक्ति सफल नहीं हो सकता।
इस संसार में जितने भी महान व्यक्ति हुई है। जिन्होंने सफलता के शिखर पर पहुंचकर अपना नाम इतिहास के सुनहरे पन्नों में दर्ज कराया है उन सभी ने अपने जीवन में सफलता का स्वाद चखा है संघर्ष और बाधाओं को झेला है याद रखना जिंदगी जीना आसान नहीं है बिना संघर्ष के कोई भी इंसान महान नहीं होता।
APJ Abdul kalam motivation in Hindi
एक कहानी अब्दुल कलाम की | APJ Abdul kalam motivation in Hindi
1979 में डॉक्टर अब्दुल कलाम प्रोजेक्ट डायरेक्टर के रूप में slv-3 को लांच कर रहे थे 24 मीटर लंबा यह रॉकेट 17 टन का वजन लेकर बड़ी शान से उड़ा और आसमान को चीरते हुए आगे बढ़ने लगा पहला इतने सफलतापूर्वक पार करके दूसरे दूसरे स्टेट में दाखिल हुआ अब्दुल कलाम और उनकी टीम का ख्वाब बरसो बाद आसमान में सफर कर रहा था अचानक दूसरी स्टेज कंट्रोल से बाहर होने लगी बंद हो गया और तारा मलव श्रीहरिकोटा से 560 किलोमीटर दूर समुद्र में जा गिरा इस असफलता से अब्दुल कलाम साहब को बहुत दुख हुआ।
चोटी पर नहीं चट्टानों पर ही तजुर्बा अनुभव प्राप्त होता है जिंदगी हंसती है और आप काबिल बनते हैं चोटी पर पहुंचने की कोशिश में ही चट्टानों का इल्म और अनुभव प्राप्त होता है 1 साल की कड़ी मेहनत और मशक्कत के बाद slv-3 दोबारा लॉन्च के लिए तैयार या गया सारे देशवासियों की नजर इस पर टिकी हुई थी 18 जुलाई 1980 सुबह 8:03 पर हिंदुस्तान का पहला सेटेलाइट लांच हुआ कलाम ने इस रोहिणी सैटेलाइट का पूरा डाटा चाचा अगले 2 मिनट के अंदर अंदर रोहिणी अंतरिक्ष में था शोरगुल के बीच में कलाम जिंदगी के सबसे फेमस अर्थात अपने जीवन के सबसे महत्वपूर्ण शब्द बोले:
इसे भी पढ़े :- जानिए ? Lionel Messi को सफलता कैसे मिली ?
“मैं मिशन डायरेक्टर बोल रहा हूं एक जरूरी खबर सुनने के लिए तैयार रहेंगे चौथी स्टेज का इंतजार रोहिणी सैटेलाइट को लेकर अंतरिक्ष में दाखिल हो रही है”
कलाम जब बाहर निकले उनके साथियों ने उनको कंधे पर बैठा लिया इस खबर से सारे देशवासियों में उसकी एक लहर दौड़ गई इस सफलता से हिंदुस्तान उन चंद देशों में शामिल हो गया जिसके पास सैटेलाइट लॉन्च की काबिलियत थी कलाम बहुत खुश हूं क्योंकि पिछले 2 दशकों से परिश्रम मेहनत से जिस कोशिश में लगे थे वह आखिर पूरा हुआ इस slv-3 की सफलता slv-3 की सफलता के 1 महीने के भीतर प्रोफेसर सतीश धवन का एक दिन फोन आया और कब दुल कलाम को शाम को दिल्ली बुलाया।
प्रधान प्रधानमंत्री से मिलने के लिए कलाम को अपने कपड़ों को लेकर एक उलझन थी वह हमेशा से ही आमचा एक शर्ट पैंट और पैरों में चप्पल पहना करते थे प्रधानमंत्री से मिलने जैसा लिबास नहीं था कलाम के लिए नहीं प्रधानमंत्री की गरिमा के लिए उनकी उलझन सुनकर प्रोफेसर धवन ने कहा कपड़ों की फिक्र मत करो कलाम तुमने जो शानदार कामयाबी पहन रखी है वह काफी है अपने जीवन में सफलता के शिखर पर पहुंचना चाहते हैं अपने सपने को साकार करना चाहते हैं।
अब्दुल कलाम की दुनिया में अपना नाम रोशन करना चाहते हैं आपको मेहनत तो करनी पड़ेगी संघर्ष तो करना पड़ेगा चुनौतियों से लड़ना पड़ेगा कष्ट को सहना पड़े क्योंकि कोयला भी हीरे में परिवर्तित तभी होता है जब वह बहुत दबाव को चलता है सोना भी तभी चमकता है तभी वह मनमोहक आभूषण बनता है जब वह आग में तपता है जो मुस्कुरा रहा है उसे दर्द ने पाला होगा जो चल रहा है उसके पांव में छाला होगा बिना संघर्ष के इंसान चमक नहीं सकता जो चलेगा उसी दिए में उजाला होगा।
निष्कर्ष : APJ Abdul kalam Motivation in Hindi
APJ Abdul kalam Motivation in Hindi जीवन से बहुतकुछ सिखने को मिलता है अब्दुल कलम साहब ने होने जीवन में बहुत सरे बड़े बड़े काम किये है उनका ये जज्बा आज के युवाओ के लिए एक मिसाल है अपने सपनो को पूरा करने के लिया उन्होंने कड़ी मेहनत की और आज पूरा देश उन्हें आदर के साथ याद करता है।
आशा है APJ Abdul kalam Motivation in Hindi आपको पसंद आय और इनके जीवन से सीखा है कमेंट करके बताये ये लेख कैसा लगा ,धन्यवाद।
Related to APJ Abdul kalam Motivation in Hindi
- योगी आदित्यनाथ का जीवन परिचय
- नीरज चोपड़ा का जीवन परिचय
- नरेंद्र मोदी का जीवन परिचय
- द्रौपदी मुर्मू जी का जीवन परिचय
- एपीजे अब्दुल कलाम का जीवन परिचय
- भीमराव अम्बेडकर का जीवन परिचय
- स्वामी विवेकानंद का जीवन परिचय
- विराट कोहली की जीवनी
- सचिन तेंदुलकर का जीवन परिचय
- मदर टेरेसा का जीवन परिचय
- रानी लक्ष्मी बाई का जीवन परिचय हिंदी में
- संदीप माहेश्वरी का जीवन परिचय