Success Story in Hindi : प्राचीनकाल से ही सफलता की कहानियां हम सुनते आ रहे हैं सफलता किसी को भी आसानी से नहीं मिलती। सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत लगन और पूरी ईमानदारी के साथ काम करना पड़ता है। इस लेख के अंदर कुछ सफलता की कहानियां का वर्णन किया जाएगा।
कैसे लोग सफलता पाने के लिए कितनी मेहनत कितने जुनून के साथ आगे बढ़ते हैं। उनमें एक आग होती है Success पाने की। दृढ़ निश्चय होता है। आगे बढ़ने का अपनी मंजिल को पाने का कोई भी रास्ता कोई भी काम मुश्किल नहीं होता है। वह निर्भर करता है हमारे ऊपर कि कैसे हम अपनी लाइफ को सफलता की ओर आगे बढ़ा सकते हैं।
आइए आज हम इस लेख में जानते हैं बहुत सारी मोटिवेशनल कहानियां जिनको पढ़ने से हमारे जीवन में प्रेरणा मिलेगी आइए जानते हैं, Success Story, Law of Attraction Success Stories, Inspirational Stories of Success, Success Story in Hindi?
कहानियां आँखों में जूनून भर देंगी | Success Story in Hindi
Success Story in Hindi
Contents
सफलता की कहानियां | Success Story
सफल व्यक्तियों की प्रेरक कहनिया जो आपको प्रेरणा देंगी जीवन में आगे बढ़ने के लिए। जीवन में कुछ कर गुजरने के लिए।
जुनून | Success Story in Hindi
एक समय था जब ऑस्ट्रेलिया में 30 जुलाई 1947 को एक बच्चे ने जन्म लिया। उसके पिताजी पुलिस थे। जब भी वह लड़का कोई छोटी गलती भी करता तो उसके पिता उसको बहुत मारते थे बेल्ट से मारना बालों को खींचना और उसको बहुत तंग कर देते थे। लेकिन उसकी मां हमेशा उसक आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है।
इसे भी पढ़े :- टीडीएस फुल फॉर्म क्या है ?
मात्र 14 वर्ष की आयु से ही लड़के ने जिम करना शुरू किया वह घंटों जिम में बिताने लगा क्योंकि उसका एक ही सपना था कि वह बॉडीबिल्डिंग कंपटीशन में हिस्सा लेना चाहता है।
18 साल का होते हैं उस लड़के को आर्मी जॉइन करनी पड़ी क्योंकि उस देश में हर परिवार में एक व्यक्ति को आर्मी में जाना पड़ता था। जब वह आर्मी में चला गया उसके बाद भी उसका वर्क आउट हमेशा चालू रहा। कुछ समय बाद ही उसकी मेहनत रंग लाई और जूनियर मिस्टर यूरोप कॉन्टेस उसने जीत लिया। लेकिन उसकी जो आगे बढ़ने की तलब थी यहीं नहीं रुकी उसने अपना टारगेट मिस्टर यूनिवर्स के लिए फिक्स किया।
उसके बाद अमेरिका गया और वहां ट्रेनिंग लेने लगा पहली बार में उसने मिस्टर यूनिवर्स कंपटीशन हार गया। परंतु दूसरी बार में वह मिस्टर यूनिवर्स बन गया। लेकिन वह यहां भी नहीं रुका। 23 साल की उम्र में मिस्टर ओलंपिया का खिताब हासिल करके उसने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। लेकिन उसका सपना कुछ बड़ा करने का था और वह आगे बढ़ता गया।
1977 उस लड़के को एक फिल्म मिली पंपिंग आईरन जिसने उसको एक पहचान दिलाई और 1982 में उसको दूसरी फिल्म को Conan the Barbarian मिली जो एक सुपर हिट फिल्म रही। उसके बाद उसने फिल्मों में ही अपना करियर शुरू किया फिल्मों के बाद उसने अपना कैरियर राजनीति की ओर बढ़ा दिया।
अपनी मेहनत अपने दर्द निश्चय और आगे बढ़ने की उस तलब नहीं उसको दुनिया में एक अलग पहचान और नाम दिलाया Arnold Schwarzenegger को दुनिया में हर कोई जानने लगा। क्योंकि इनमें जीतने का जुनून था उस जुनून को इन्होंने अपनी सफलता पाकर साबित किया।
इसे भी पढ़े :- गरीब आदमी को लोन कैसे मिलेगा ?
राकेश शर्मा | Success Story in Hindi
दूसरी कहानी राकेश शर्मा नाम का एक लड़का था जिसका ड्रग रिएक्शन की वजह से 2 साल की उम्र में ही आंखों की रोशनी चली गई थी। जब वह स्कूल में अपना एडमिशन कराने गया तो स्कूल वालों ने एडमिशन लेने से मना कर दिया। इसके बाद उनके पेरेंट्स ने इनको एक अलग स्कूल में दाखिल करवाया। समाज में जो नकारात्मक तत्व होते हैं जिनका काम यही होता है कि जो लोगों को नीचे गिरा है।
उन्होंने कहा यह अंधा लाइफ में कुछ नहीं कर सकता इससे उम्मीदें क्यों रखते हो लेकिन राकेश ने अपने मां-बाप के विश्वास को पूरा किया। राकेश ने किरोड़ीमल कॉलेज से अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई कंप्लीट की। और आगे चलकर यूपीएससी की तैयारियां की लोगों ने जिस लड़के को अंधा बोर्ड के उनके माता-पिता को यह कहा कि इस लड़के से उम्मीद रखने का कोई फायदा नहीं है। उस लड़के ने अपनी लगन अपनी मेहनत के बलबूते पहले यह बाढ़ में यूपीएससी एग्जाम क्लियर करके लोगों के मुंह को बंद कर दिया और आईएएस अधिकारी बन गया लोगों को काम होता है कहना लोग कुछ भी बोलते हैं।
उनको बोलने दो पर हमारा काम है कि हम अपना फोकस सिर्फ अपने गोल पर ही रखें अपने लक्ष्य की ओर हम बिना कुछ सोचे समझे बढ़ते रहें हम सोते जागते उठते बैठते हमारे अंदर एक चीज हमेशा होनी चाहिए कि जो हमने जो सपना देखा है जिसको पूरा करना है जो लक्ष्य है वहां तक हमें किसी भी कीमत पर पहुंचना है। उसके लिए कितनी भी मेहनत क्यों न करनी पड़े हर वह कोशिश करनी है जो हमें हमारी मंजिल तक पहुंचाए लोगों के कहने से अपने आप को कभी ना रोके बस अपने लक्ष्य को मन में बैठाकर उसके लिए मेहनत करके निरंतर आगे बढ़ते रहना।
गांव के एक लड़के की कहानी | Success Story in Hindi
तीसरी कहानी एक गांव में एक लड़का अपनी परिवार की गरीबी मजबूरी और पैसों की कमी के कारण दूसरे शहरों में काम करने के लिए पहुंच जाता है ताकि वह पैसे कमाए और अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें। काफी दिन हो गए उस लड़के को काम की तलाश करते हैं आखिरकार एक काम उसको मिल गया। वह अपना काम पूरी ईमानदारी के साथ पूरे दिन मेहनत करता उसकी मेहनत और लगन को देखते उसका मालिक उससे बहुत खुश हो गया 6 महीनों तक ऐसे ही चलता रहा 6 महीने बाद वह लड़का अपने मालिक को कहता है।
मैं कुछ दिन घर वापस जाना चाहता हूं लड़के कपूरी आशा थी कि मालिक उसे घर जाने के लिए मना नहीं करेगा लेकिन मालिक ने उसे घर जाने के लिए मना कर दिया। मालिक ने कहा तुम अभी घर नहीं जा सकते अभी यहां काम है तुम थोड़े दिन बाद अपने घर चले जाना लड़का गुस्सा हुआ।
लेकिन वह शांत होकर अपने मालिक से पूछता है कि ऐसा कौन सा काम है। जिसके लिए आप मुझे यहां रोक रहे हो तो मालिक कहता है की मुझे एक घर खरीदना है तो तुम शहर में जाओ और देखो जो घर तुम्हें अच्छा लगे उसको खरीद लो जैसे तुम यह काम पूर्ण कर लोगे तुम अपने घर वापस चले जाना यह सुनकर लड़का खुश हो जाता है।
इसे भी पढ़े :- विद्यार्थी पढ़ने के लिए तड़प उठेंगे ?
इसे भी पढ़े :- अपने सपनो को पूरा कैसे करे ?
और जल्दी-जल्दी वह घर खरीदने के लिए घर देखने चला जाता है कुछ दिन बाद उसको एक घर मिल जाता है और वह अपने मालिक के पास जाकर बोलता है कि मुझे एक अच्छा घर मिल गया है। मालिक बहुत हैरान हो जाता है और कहता कि 10 दिन में तुमने अच्छा घर खरीद लिया तब उस लड़के ने कहा घर बहुत अच्छा है इसलिए मैंने खरीदा है तो क्या अब मैं कुछ समय के लिए अपने गांव जा सकता हूं फिर मालिक ने उसे मना कर दिया कि अभी तुम गांव नहीं जाओगे।
लड़के ने कहा मालिक मुझे गांव जाने दो मैं थोड़े दिन में वापस आ जाऊंगा। मुझे मेरे माता-पिता के साथ भी समय बिताना है वह मुझे देखकर बहुत खुश हो जाएंगे काफी दिन से उन्होंने मुझे देखा नहीं है। मालिक ने कहा जो घर तुमने खरीदा है। वह मैं तुम्हें तोहफे में देना चाहता हूं यह सुनकर गांव का लड़का मायूस हो गया और बोला मुझे पहले कहा होता यह घर मैंने आपके लिए खरीदा था।
मैं थोड़ी और जानकारी लेकर और अच्छा घर खरीदा मालिक ने कहा तुमने 2 महीने का समय मैंने दिया था और तुमने सिर्फ 10 दिन में ही घर खरीद लिया इसमें मेरी कोई गलती नहीं है तुमने तुम्हारा नुकसान खुद किया है इसी तरह जिंदगी में ऐसा होता है। वक्त एक बार चला जाता है तो वह वापस कभी नहीं आता है। इसलिए हमेशा अपने समय को अपनी जिंदगी में पूरे तरीके से उपयोग करें और उस समय में अपना जोश जुनून अपनी मेहनत लगा दे ताकि आने वाला समय आपके पूरे जीवन को बदल दे समय में वह ताकत होती है जो किसी दूसरी चीज में नहीं होती।
इसे भी पढ़े :- जानिए ? Lionel Messi को सफलता कैसे मिली ?
इसे भी पढ़े : लक्ष्मी कैसे बनी चुड़ैल की भूतिया कहानी ?
बाज की कहानी | Success Story in Hindi
बाज बस एक ऐसा पक्षी है जिस को कौन नहीं जानता उसके तो जीवन की शुरुआत ही रिस्क से होती है। जिस उम्र में बाकी पक्षियों के बच्चे बोलना और चला तक नहीं सीखते उस उम्र में बाज अपने बच्चों को पंजे में दबाकर हजारों किलोमीटर आसमान में ऊंचाई में उड़ कर चली जाती है क्योंकि उसको यह दिखाना होता है कि मेरा जन्म ही इसलिए होता है। मैं आसमान में सबसे ऊपर हूं क्योंकि मैं सब पक्षियों का बादशाह हूं जमीन से हजारों किलोमीटर ऊपर बात अपने पंजों में दबाए हुए अपने बच्चे को नहीं छोड़ते यहीं से उसके उड़ने की शुरुआत होती है लेकिन अभी वह उठना नहीं सीख पाता है।
वह जमीन से थोड़ा ऊपर उठकर ही उठ पाता है और कुछ समय कुछ सेकंड के बाद ही वह नीचे आ जाता है। एक पंजा अचानक उसे अपने अंदर दबोच लेता है और वह वापस आसमान में उड़ा जाता है। वह पंजा उसकी मां का होता है जो उसके पीछे उड़ रही थी। बाज की माउस को तब तक सिखाती है जब तक वह बनाना सीख जाए इतनी कोशिशों के बाद एक बाज बाज बनता है बारिश के समय जब बाकी पक्षी अपना घर तलाशते हैं तब बाज बादलों को चीर कर आसमान में चला जाता है। भाज बदलो को भी चुनौतियां देता है बस अपना घोंसला बनाता है।
और वह आसमान में उड़ने के लिए अपनी सारी परेशानियों को अपनी सोच को चट्टान पर मार मार कर तोड़ देता है और इंतजार करता है कि उसको नहीं तो चाय सो जाने के बाद वह अपने पंजों को काट देता है। और फिर से वह
अपने पंजों को वापस आने का इंतजार करता है वह अपने हर एक पंख को अपने शरीर से अलग करता है और नए पंख उगने का इंतजार करता है। इस प्रक्रिया में पूरे 5 महीने का वक्त लगता है इन 5 महीनों में कड़ी तपस्या से एक बार पुणे जन्म लेता है और वह आसमान का सीना चीर ने के लिए तैयार होता है। हमारे पास भी चुनौतियां आती हैं लेकिन हम उन चुनौतियों से डर जाते हैं और छुप के बैठ जाते हैं हम हार मान लेते हैं जिंदगी में जितना बड़ा रिस्क होगा उतने ही बड़ी सफलता होगी वैदिक लेने से कभी डरना नहीं चाहिए तभी तो आप दुनिया के बादशाह कहलायेंगे।
इसे भी पढ़े :- एपीजे अब्दुल कलाम सफलता की तीन महत्वपूर्ण बाते ?
इसे भी पढ़े :- एलन मस्क के जीवन की रहष्यमयी बाते ?
निष्कर्ष : सफलता की कहानियां | Success Story in Hindi
कुछ मोटिवेशनल कहानियों के बारे में (Success Story in Hindi)लेख में हमने पढ़ा जीवन में सफल होने के लिए जुनून होना चाहिए। कैसे कभी हिम्मत नहीं आनी चाहिए कितनी भी बड़ी परेशानी आए कितनी ही बड़ी चुनौती आए। हमें डटकर उसका सामना करना है। हमें पीछे हट कर हार मानकर बैठना नहीं है जिंदगी में निकलेंगे तब ही हम अपनी जिंदगी को आगे बढ़ा पाएंगे जिंदगी में हम उस सारे सफलताओं को पा सकेंगे।
हम उन सारी खुशियों को पाप आएंगे। अगर हम जिंदगी में मेहनत करते रहे तो हमें हार मानकर एक जगह नहीं बैठना है बल्कि उस सफलता को हमें हमारी ताकत बनाकर उसे सफलता में बदलना है। कोशिश करते रहना है कभी थकना नहीं है। वह सारी सफलता हमारे कदमों में होगी जो हम चाहते हैं अगर उसके लिए हमने मेहनत लगन से काम करना है।
आशा है Success Story in Hindi लेख आपको बहुत पसंद आया है कैसे मेहनत और जुनून के साथ हम आगे बढ़ते हैं लेख आपको कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं, धन्यवाद।
Related to Success Story in Hindi
- 70 इंस्पिरेशनल कोट्स जो जीवन को बदल देंगे
- विद्यार्थियों का जीवन बदल जायेगा
- 10 मोटिवेशनल कहानिया जो जिंदगी बदल देंगी
- नरेंद्र मोदी का जीवन परिचय
- द्रौपदी मुर्मू जी का जीवन परिचय
- अनिरुद्धाचार्य जी का जीवन परिचय
- एपीजे अब्दुल कलाम का जीवन परिचय
- विराट कोहली की जीवनी
- स्वामी विवेकानंद का जीवन परिचय
- जीवन में सफलता पानी है? तो जाने
- स्मृति ईरानी जीवन परिचय
- संदीप माहेश्वरी का जीवन परिचय