दिलो की धड़कन रश्मिका मंदना का जीवन परिचय | Rashmika Mandanna Biography in Hindi 

Rashmika Mandanna Biography in Hindi : साउथ इंडस्ट्री की बहुत सारी अभिनेत्रियां ऐसी है जिन का सिक्का पूरी फिल्म इंडस्ट्री में चलता पर कुछ दिनों से साउथ फिल्म इंडस्ट्री की एक एक्ट्रेस ऐसी है जिसकी Popularity दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है जिन्होंने अपनी खूबसूरती के बलबूते पर साउथ इंडस्ट्री में बहुत कम समय में लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है उनकी लोकप्रियता इतनी बढ़ गई है कि उन्हें नेशनल क्रश के नाम से भी जाना जाता है।

सभी जानकारी पाने और पैसे कमाने के लिए हिए हमसे जुड़े

Rashmika Mandanna कन्नड़ फिल्मों की सबसे खूबसूरत और जानी-मानी एक्ट्रेसेस में से एक है इनको गूगल में 2020 में नेशनल क्रश ऑफ इंडिया घोषित कर दिया गया था इनका ड्रेसिंग सेंस बहुत ही गजब का होता है इनकी स्टाइल इनकी ब्यूटी इनका फेस देखकर लोग इन पर फिदा हो जाते हैं Rashmika Mandanna Biography in Hindi के माध्यम से आज हम जानेगे की रश्मिका भारत में ही नहीं बल्कि दूसरे देशों में भी रश्मिका को लोग जानने पहचानने लगे हैं इनकी क्यूट स्माइल के लाखों दीवाने है।

आइये लेख को आगे पढ़ते है और जानते है, Rashmika Mandanna Biography,Rashmika Mandanna Biography in Hindi?

लाखो लोगो के दिलो की धड़कन रश्मिका मंदना का जीवन परिचय? Rashmika Mandanna Biography in Hindi 

Rashmika Mandanna Biography in Hindi 

रश्मिका मंदना का जीवन परिचय | Rashmika Mandanna Biography

नेशनल क्रश के नाम से जाने जाने वाली एक्ट्रेस रश्मिका में अपने बहुत ही छोटे कैरियर में बड़े बुलंदियों को छुआ है बहुत कम समय में इन्होंने सफलता पाई है रश्मिका ने बहुत सारी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है दशरथ इनको इतना प्यार करते हैं इनको देखते नहीं थकते रश्मि का नहीं बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी कदम जमा लिए हैं।

रश्मिका मंदाना एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री और मॉडल हैं, जो मुख्य रूप से तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में दिखाई देती हैं। उनका जन्म 5 अप्रैल, 1996 को विराजपेट, कोडागु, कर्नाटक, भारत में हुआ था।

रश्मिका ने 2016 में कन्नड़ फिल्म “किरिक पार्टी” से अपने अभिनय की शुरुआत की, जो एक व्यावसायिक सफलता थी और उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री – कन्नड़ के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार मिला। इसके बाद वह कई कन्नड़ फिल्मों में दिखाई दीं, जिनमें “अंजनी पुत्र,” “चमक,” “चलो,” “यजमाना,” और “पोगारू” शामिल हैं।

2018 में, रश्मिका ने फिल्म “चलो” से तेलुगु में शुरुआत की, जो एक व्यावसायिक सफलता भी थी। इसके बाद वह कई तेलुगु फिल्मों में दिखाई दीं, जिनमें “गीता गोविंदम,” “डियर कॉमरेड,” “सरिलरु नीकेवरु,” और “पुष्पा” शामिल हैं।

रश्मिका ने अपने प्रदर्शन के लिए कई पुरस्कार जीते हैं, जिसमें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवार्ड, सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए जी सिने अवार्ड और सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए फिल्मफेयर क्रिटिक्स अवार्ड – दक्षिण शामिल हैं।

अभिनय के अलावा, रश्मिका कई उत्पादों की ब्रांड एंबेसडर भी हैं और उन्होंने क्लीन एंड क्लियर, टाइटन वॉचेस और वीवो जैसे ब्रांडों का समर्थन किया है।

इसे भी पढ़े :- गरीब आदमी को लोन कैसे मिलेगा ?

रश्मिका मंदाना जीवनी | Rashmika Mandanna Biography in Hindi 

वास्तविक नामरश्मिका मंदाना
अर्जित नामकर्नाटका क्रश ,नेशनल क्रश ऑफ इंडिया
जन्म-तिथि5 अप्रैल 1996
जन्म-स्थानविराजपेट, कोडागु, कर्नाटक
पितामदन मंदाना
मातासुमन मंदाना
भाई-बहनशिमन मंदाना
स्कूलकूर्ग पब्लिक स्कूल, कोडागु, मैसूर इंस्टिट्यूट ऑफ कॉमर्स एंड आर्ट्स, मैसूर
कॉलेजएम एस रमैया कॉलेज ऑफ आर्ट्स साइंस एंड कॉमर्स, बेंगलुरु
शैक्षिक योग्यतामनोविज्ञान, पत्रकारिता, इंग्लिश साहित्य में स्नातक
व्यवसायसाउथ अभिनेत्री, मॉडल
डेब्यू2016 किरिक पार्टी (कन्नड़), 2018 – चलो (तेलुगु) , – 2020 – सुल्तान (तमिल)
अफेयर/ बॉयफ्रेंडरक्षित शेट्टी ( अभिनेता)
शारीरिक मापत्वचा का रंग – गोरा आँखों का रंग – गहरा भूरा
बालों का रंग – काला फिगर – 33-25-34 ऊंचाई – 5’3 Ft. वजन – 54 kg
नेट-वर्थ$6 मिलियन

Rashmika Mandanna Biography in Hindi 

रश्मिका का जन्म व परिवार | Rashmika Mandanna Date Of Birth

रश्मिका मंदाना का जन्म 5 अप्रैल, 1996 को भारत के कर्नाटक के कोडागु जिले के एक शहर विराजपेट में हुआ था।उनका जन्म सुमन मंदाना और मदन मंदाना से हुआ था और उनकी एक छोटी बहन है जिसका नाम शिमन मंदाना है। रश्मिका के माता-पिता कोडागु जिले के कोडवा-भाषी व्यक्ति हैं। उनके पिता, मदन मंदाना, एक व्यवसायी हैं, और उनकी माँ, सुमन मंदाना, एक गृहिणी हैं।

रश्मिका मंदाना की शिक्षा | Rashmika Mandanna Education

रश्मिका मंदाना ने मैसूर के प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज से कॉमर्स स्ट्रीम में प्री-यूनिवर्सिटी की पढ़ाई पूरी की। हालाँकि, उन्होंने प्रतिष्ठित एम.एस. से मनोविज्ञान में अपनी स्नातक की डिग्री छोड़ दी। रमैया कॉलेज ऑफ आर्ट्स, साइंस एंड कॉमर्स बैंगलोर में अपने अभिनय करियर को आगे बढ़ाने के लिए। रश्मि का स्कूल टाइम से ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया करती थी।

तब इनको अपने परिवार और टीचर से बहुत तारीफें मिलती थी इन सब चीजों के चलते ही रश्मिका ने बचपन से ही डिसाइड कर लिया था कि वह आगे चलकर अपना कैरियर फिल्मों में बनाएंगे इसके चलते ही रश्मि कौन है एमएस रमैया कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स साइंस एंड कॉमर्स बेंगलुरु में एडमिशन लिया कॉलेज टाइम से ही रश्मि का मॉडलिंग असाइनमेंट में हिस्सा लिया करती थी।

रश्मिका का करियर | Rashmika Mandanna Career

रश्मिका मंदाना ने अपनी ग्रेजुएशन करने के साथ ही मॉडलिंग करने भी शुरू कर दी थी जिसमें उनकी सुंदरता को देखते हुए बहुत सारे ऐप ओपन होने लगे थे रश्मि का मॉडलिंग के दौरान साल 2014 में क्लीन एंड क्लियर फेस वॉश कंपटीशन में हिस्सा लिया इस कंपटीशन को रश्मिका ने जीता भी फिर रश्मि का क्लीन एंड क्लियर की ब्रांड एंबेसडर बन गई।

2016 में रश्मि का ने टीवीसी नाम नामक खिताब को जीता था इसके बाद इनकी तस्वीरें अखबारों में छपने लगी 2016 में बेंगलुरु टाइम मोस्ट डिजायरेबल वूमेन की लिस्ट में दसवीं का 24 से सन पर रही

साल 2017 में बेंगलुरु टाइम्स मोस्ट डिजायरेबल वूमेन की लिस्ट में रश्मि का पहले स्थान पर रही इस जीवन में रश्मिका के पूरे जीवन को बदल कर रख दिया यह रश्मिका की जीवन का टर्निंग प्वाइंट था।

इसे भी पढ़े :- सोशल मीडिया मार्केटिंग कैसे कैरे ?

रश्मिका का फिल्मी करियर | Rasmika Mandanna Filmy Career

2014 में रश्मि का ने की एलेंशियर कंपटीशन जीता तब बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार भी वहां मौजूद थे इस कंपटीशन में रश्मिका मंदाना की बहुत सारी फोटो किरिक पार्टी के मेकर ऋषभ सेठी ने भी देखी रश्मिका का लुक उन्हें बहुत ही ज्यादा पसंद आया इस फिल्म के मेकर्स ने रश्मिका के किरदार के लिए 400 से ज्यादा ऑडिशन लिए।

2000 से भी ज्यादा मॉडल्स का फोटो शूट देखा गया लेकिन रश्मिका की खूबसूरती के आगे यह सब फैल रहे रश्मिका मंदाना को इस फिल्म के लिए साइन किया गया यह रश्मिका मंदाना की करियर की पहली फिल्म थी इस फिल्म मैं रश्मिका कन्नड़ सिनेमा के जाने-माने एक्टर रक्षित शेट्टी के साथ वह नजर आई।

4 करोड़ के बजट में कीर्तन फिल्म 2016 में रिलीज की गई इस फिल्म को उस टाइम में ऑडिशन और क्रिटिक्स ने बहुत ज्यादा पसंद किया इस फिल्म में कन्नड़ सिनेमा की सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाली फिल्म का खिताब भी जीता लगभग 50 करोड रुपए से ज्यादा का कलेक्शन हुआ कर्नाटक के बहुत सिनेमाघरों में यह फिल्म लगभग ढाई सौ दिनों से ज्यादा तक चली।

पहले यह फिल्म के ब्लॉकबस्टर हो जाने के कारण रश्मिका के चारों ओर चर्चे होने लग गए थे रश्मिका इस फिल्म के रिलीज के समय मात्र 20 साल की थी रश्मि क के किरदार को लोगों ने बहुत ही ज्यादा पसंद किया।

साल 2017 में रश्मिका दो कन्नड़ फिल्मों में नजर आई जिनमें एक अंजनी पुत्र जिसमें उनके ऑपोजिट पुनीत राजकुमार थे यह फिल्म भी हिट साबित हुई इसी साल दूसरी फिल्म चमक में दसवीं का नजर आई जिसमें उनके अपोजित गणेश थे यह भी कर्नाटक के सिनेमाघरों में 100 दिनों से ज्यादा तक चली थी इन फिल्मों की वजह से रश्मि का अपनी पहचान बहुत जल्दी बना ली।

Pin on HD image

Rashmika Mandanna Biography in Hindi 

तेलुगु फिल्मी करियर | Rashmika Mandanna Telugu Filmy Career

साल 2018 में रश्मिका ने कन्नड़ फिल्मों के अलावा तेलुगु फिल्मों में भी काम करना शुरू कर दिया पहली बार रोमांटिक कॉमेडी फिल्म चलो में रश्मिका नजर आई उछल रश्मिका मंदाना कि यह फिल्म हिट साबित हुई इसी वर्ष रश्मि को दो और तेलुगू फिल्मों में काम मिला उनकी दोनों फिल्म गीता गोविंद और देवदास रही जिसमें गीता गोविंद में विजय रश्मिका के अपोजिट नजर आए।

यह फिल्म भी ब्लॉकबस्टर साबित हुई रश्मिका के करियर की पहली ऐसी फिल्म थी जिसे हिंदी में डब किया गया और रिलीज किया गया था इस वजह से रश्मि का नोट इंडिया में भी संसेशन का कारण बन गई इस वर्ष भी नागार्जुन बनाने के साथ वह देवदास फिल्म में भी नजर आए इसमें रश्मिका का किरदार छोटा और यह फिल्म भी हिट साबित हुई।

2018 में रश्मि का ने एक भी कन्नड़ फिल्म में काम नहीं किया था जिसके वजह से कर्नाटक में उनको  फैंस फ्बहुत नाराज हो गए 2019 में रश्मिका मंदाना ने यजमान नाम एक कन्नड़ फिल्म में काम किया यह फिल्म भी ब्लॉकबस्टर साबित हुई रश्मिका मंदाना के करियर की पहली फिल्म क्रिकेटर लिली थी जो फ्लॉप साबित हुई।

इसे भी पढ़े :- 10 मोटिवेशनल कहानिया जो जिंदगी बदल देंगी ?

रश्मिका की नेटवर्थ | Rashmika Mandanna Networth

विभिन्न स्रोतों के अनुसार, 2021 तक, रश्मिका मंदाना की अनुमानित कुल संपत्ति लगभग $5 मिलियन है। यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि यह जानकारी समय के साथ बदल सकती है और हो सकता है कि यह पूरी तरह सटीक या अद्यतित न हो।

इसे भी पढ़े : लक्ष्मी कैसे बनी चुड़ैल की भूतिया कहानी ?

FAQ : रश्मिका मंदना का जीवन परिचय | Rashmika Mandanna Biography in Hindi 

Q 1.रश्मिका मंदाना का धर्म क्या है?
हिन्दू धर्म का पालन करती है।
Q 2.रश्मिका मंदाना के पिता (Father) कौन है?
मदन मंदाना।
Q 3.रश्मिका मंदाना के हाथ पर क्या लिखा है ?
Irreplaceable.

Q 4.रश्मिका मंदना Date of Birth ?
5 अप्रैल, 1996 को विराजपेट।

निष्कर्ष : रश्मिका मंदना का जीवन परिचय | Rashmika Mandanna Biography in Hindi 

Rashmika Mandanna Biography in Hindi लेख में रश्मिका मंदाना के जीवन के बारे में जानकारी मिली है। कैसे रश्मिका मंदना एक आम लड़की से नेशनल क्रश बन गयी। आज इंडस्ट्री में रश्मिका मंदना जाना माना नाम है जिसको हर कोई जनता है। साउथ इंडस्ट्री में नाम बनाने के साथ साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी रश्मिका की एक अलग पहचान बन गयी है।उन्होंने बहुत कम उम्र में इतनी बड़ी सफलता प्राप्त की है।

आशा है Rashmika Mandanna Biography in Hindi लेख सबको बहुत पसंद आया है लेख कैसा लगा कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बताये।

Related to Rashmika Mandanna Biography in Hindi 

Leave a Comment