Blog kaise Banaye : नमस्ते दोस्तों, अगर आप भी Blogging Start करना चाहते है और ब्लॉग्गिंग में अपना Carrier बनाना चाहते है तो ये आपकी Life का सबसे Best Decision है। ब्लॉग्गिंग करने के लिए आपके पास खुद का ब्लॉग साइट होना सबसे जरुरी है। ब्लॉग्गिंग एक Best Platform है। आज के समय में ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म काफी प्रचलित और लोकप्रिय बना हुआ है। ब्लॉग्गिंग करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।
अगर आपके मन में भी Blog Kaise Banaye तो इस लेख को आखरी तक देखो। इस लेख के माध्यम से ब्लॉग्गिंग के बारे में आप सम्पूर्ण जानकारी ले सकते है। हमारा प्रयास है सबको इस बात की जानकारी दे की Blog Kaise Banaye. अगर आप ब्लॉग्गिंग के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े। इस लेख के माध्यम से जानेगे Blog kaise Banaye, Google Par Blog Kaise Banaye, WordPress Par Blog Kaise Banaye, Blog Kya Hai, Blog Kya Hota Hai? ब्लॉग्गिंग की सम्पूर्ण जानकरी इस आर्टिकल से ले सकते है।
जाने? Blog कैसे बनाये | Blog kaise Banaye?
Blog kaise Banaye
Contents
Blog क्या होता है। Blog Kya Hota Hai
Blog एक तरह की वेबसाइट होती है ब्लॉग के माध्यम से आप विभिन्न प्रकार के विषयो के बारे में या अलग अलग प्रकार की जानकारी प्रदान कर सकते है। Blog kaise Banaye ब्लॉग बना के आप पैसे कमा सकते है देश दुनिया के बारे में जानकरी प्राप्त कर सकते है।
कोई व्यक्ति किसी भी प्रकार का बिज़नेस शुरू करते है तो आप अपने बिज़नेस को प्रमोट करने के लिए अपनी वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते है। आप खुद की वेबसाइट बनाके बनके प्रोडक्ट बेच सकते है ब्लॉग्गिंग शुरू करने से पहले यह जानना आवश्यक है की ब्लॉग्गिंग कहा और किन प्लेटफार्म से शुरू कर सकते है। ब्लॉग्गिंग एक ऐसा प्लेटफार्म है जहा इंटरनेट के माध्यम से लाखो रुपये कमा सकते है।
Blogging Platform
ब्लॉग्गिंग आज के समय का बेस्ट प्लेटफार्म है जिसके माध्यम से अपने करियर की शुरुआत कर सकते है। आइये जानते है, वर्तमान समय में अपने ब्लॉग को तीन अलग अलग प्लेटफार्म पर शुरू कर सकते है।
Blogger | ब्लॉगर
ब्लॉगर एक ऐसा प्लेटफार्म है जहा से आप आसानी से ब्लॉग्गिंग कर सकते है। यदि कोई भी व्यक्ति ब्लॉग्गिंग को शुरू करना चाहता है और किसी प्रकार के फ्री टूल को प्राप्त करने की सोच रहा है तो Blogger सबसे अच्छा प्लेटफार्म है। ब्लॉगर में वेबसाइट बनाने के लिए एक Domain Name or Hosting Platform की जरुरत होती है।
WordPress | वर्डप्रेस
सही मायनो में देखा जाये तो WordPress सबसे बेस्ट प्लेटफार्म है जिसपे लम्बे समय के लिए ब्लॉग्गिंग करि जा सकती है। ज्यादातर वेबसाइट आज के वक़्त में WordPress के माध्यम से ही बनाई जाती है किसी भी प्रकार के ब्लॉग को शुरू करने का सबसे अच्छा विकल्प WordPress ही है। लाखो लोगो ने यहाँ वेबसाइट बनायीं है जिसकी वजह से वो लाखो रुपये भी कमा रहे है। ब्लॉग के जरिये अन्य कई प्रकार की वेबसाइट भी WordPress पर बनते है।
इसे भी पढ़े :- Monetization का मतलब हिन्दी में ?
इसे भी पढ़े :- शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए ?
इसे भी पढ़े :- Paytm से पैसे कैसे कमाए ?
Tumblr
Tumblr प्लेटफार्म आज के युवाओ के बिच काफी पॉपुलर है लेकिन यहाँ ब्लॉग्गिंग करने से पहले इसके बारे में आपको जानकारी लेनी पड़ेगी। काफी रिसर्च और जानकारी होने के बाद ही इस पर ब्लॉग्गिंग कर सकते है वर्ण इस प्लेटफार्म करना काफी मुश्किल है। इसलिए ज्यादतर लोग यहाँ ब्लॉग्गिंग करने से बचते है।
Blog Kaise Banaye | ब्लॉग कैसे बनाये
यदि ब्लॉगबनाने या उसकी जानकारी हासिल करने के इच्छुक है तो इस प्रकिर्या को सिख कर अपना ब्लॉग बना सकते है आइये जानते है Blog Kaise Banaye.
Blogging Platform
यदि आप ब्लॉग बनान चाहते है तो सबसे पहले ब्लॉग्गिंग के लिए एक सही पलटफोर्म को चुनना होगा। ब्लॉग्गिंग पलटफोर्म के बारे में ऊपर आपको बताया गया है इनमे से आप WordPress को चुने ये सबसे बेस्ट है ब्लॉगर में भी फ्री में अपनी वेबसाइट बना कर वह ब्लॉग्गिंग कर सकते है ब्लॉगर भी एक ाचा प्लेटफार्म है ब्लोगगोंग करने के लिए।
Domain Name
Domain Name सबसे पहली प्रोसेस है जो ब्लॉग्गिंग करने से पहले तय करना पड़ता है डोमेन नाम। ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म के रूम में अगर आप ब्लॉगर को चुनते है तो यहाँ Domain Name बिलकुल फ्री होती है। फ्री प्लेटफार्म है। यदि आप WordPress के पलटफोर्म को ब्लॉग्गिंग के लिए चुनते है तो यहाँ पर Domain Name लेने के लिए Godaddy या और भी ऐसे प्लेटफार्म है जहा से डोमेन नाम लेने के लिए पैसे देने पड़ते है Domain Name के लिए कई प्लेटफार्म है।
Hosting Platform Subscription
Domain Name लेने के बाद Hosting Platform की जरुरत पड़ती है लेकिन Hosting Platform की आवश्यकता तब ही होती है जब आपने अपनी वेबसाइट को WordPress पर बनाया हो। WordPress पर वेबसाइट बनाके Hostinger Platform का Use करके वेबसाइट को होस्ट करते है। इसके लिए अलग अलग साल के लिए Subscription होते है।
Blog Set
डोमेन नाम और होस्टिंग प्लटफॉर्म के सब्सक्रिप्शन लेने के बाद का काम ब्लॉग सेट करने का होता है। WordPress पर अपने ब्लॉग से संबंधित सम्पूर्ण सेटिंग को पूरा करके अपने ब्लॉग को पूरा सेट कर ले। सेटिंग पूरी होने के बाद आपका ब्लॉगअच्छे से सेट हो जायेगा।
Blog Post
Blog Setting के बाद का काम होता है ब्लॉग पर पोस्ट अपलोड करना। इसके लिए सबसे पहले एक कीवर्ड रिसर्च करे। इसके बाद एक अच्छा सा ब्लॉग आर्टिकल लिखे और अच्छी सी ग्राफ़िक्स बनके अपनी पोस्ट को Customize करके ब्लॉग को पोस्ट करे।
इन सब तरीको को Step by Step प्रयोग करके आप खुद का ब्लॉग स्टार्ट कर सकते है।
इसे भी पढ़े :- मोबाइल से पैसे कैसे कमाए ?
इसे भी पढ़े :- Quora से पैसे कैसे कमाए ?
इसे भी पढ़े :- इंटरनेट क्या है ?
गूगल पर ब्लॉग कैसे बनाये | Google Par Blog Kaise Banaye
यदि कोई भी व्यक्ति फ्री ब्लॉग्गिंग करने की शुरुआत करने की सोच रहा है तो गूगल के माध्यम से भी ब्लॉग शुरू कर सकते है। ब्लॉगर के माध्यम से ब्लॉग्गिंग करने के लिए एक Mail Id होनी चाहिए। निचे इसके बारे में बताया गया है की Google Par Blog Kaise Banaye-
Step1: सर्वप्रथमइसके लिएBlogger Website पर जाके अपने Gmail Account के साथ लॉगिन कर ले।
Step 2: इसके बाद Create a new blog पर क्लिक करे और New Blog पर जेक क्लिक करे।
Step 3: Blog के नाम में Title को जोड़ना।
Step 4: इससे आगे ब्लॉग के URL के नाम को जोड़कर Next के ऊपर क्लिक करे।
Step 5: इसके बाद डिस्प्ले नाम को जोड़कर Finish पर क्लिक करे।
इन स्टेप्स को फॉलो करके खुद का ब्लॉग साइट शुरू कर सकते है।
WordPress Par Blog Kaise Banaye
अगर कोई WordPress पर अपना ब्लॉग बनाना चाहते है तो इन स्टॉप्स पर फॉलो करे।
Step 1: सबसे पहले WordPress की Official Website पर जाये।
Step 2: इसके बाद आपको दो Option दिखाई देते है एक Blog का और दूसरा Website का। इनको सेलेक्ट करने के बाद Theme Select करे।
Step 3: इसके बाद ब्लॉग की केटेगरी को चुने।
Step 4: ब्लॉग की केटेगरी को चुन के ब्लॉग की सब केटेगरी को चुने।
Step 5: इसके बाद ब्लॉग साइट की थीम को चुने।
Step 6: इसके बाद डोमेन नेम को चुने।
Step 7: इसके बाद वर्डप्रेस के प्लान को चुने। अगर ब्लॉग पर आपको वेबसाइट बनानी है तो फ्री वाला प्लान चुने।
Step 8: इसके बाद अपने अकाउंट को चुने और Create My Account क्लिक करे।
इस तरह से वर्डप्रेस पर अपना ब्लॉग बना सकते है।
इसे भी पढ़े :- दीपावली की भूतिया कहानी ?
इसे भी पढ़े :- Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए ?
FAQ: ब्लॉग कैसे बनाये | Blog Kaise Banaye
Q 1. फ्री में ब्लॉग बनाया जा सकता है क्या? |
हाँ , फ्री में ब्लॉग बनाया जा सकता है। ब्लॉगर में बिना डोमेन और होस्टिंग के ब्लॉग बना सकते है। |
Q 2. Blog बनाने के लिए Domain खरीदना जरुरी है? |
हाँ , ब्लॉग बनाने के लिए ब्लॉगर पर फ्री सब डोमेन ले सकते है। और वर्डप्रेस पर डोमेन करोड़ सकते है। |
Q 3. Blogging की शुरआत कब हुई? |
1999 में। |
निष्कर्ष : ब्लॉग कैसे बनाये | Blog Kaise Banaye
इस आर्टिकल के माध्यम से आज हमने जाना Blog kaise Banaye. इस लेख में ब्लॉग बनाने के बारे में जानकारी दी गई है। ब्लॉग के माध्यम से लाखो रुपये महीने के कमाए जाते है। उम्मीद है Blog kaise Banaye में दी गयी जानकरी आपको समझ आई होगी तो इस लेख को शेयर करे। Blog kaise Banaye ले बारे में और जानकारी के लिए हमे कमेंट करके बताये।
Related to Blog kaise Banaye
- फोनपे से पैसे कैसे कमाए
- ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए
- अपस्टॉक्स से पैसे कैसे कमाए
- घर बैठे पैसे कैसे कमाए
- फेसबुक से पैसे कैसे कमाए
- व्हाट्सएप से पैसे कमा सकते हैं
- Instagram से पैसे कमाने
- Bank of Baroda Personal Loan
- LIC Personal Loan in Hindi
- Navi App Personal Loan
- Yes Bank Personal Loan