कृष्ण कोट्स | Krishna Quotes In Hindi

Spread the love

Krishna Quotes In Hindi: हेलो दोस्तों इस लेख में आज हम जानेंगे Krishna Quotes In HindiLord Krishna Quotes In Hindi भगवान श्री कृष्ण को संसार का हर व्यक्ति जानता है। भगवान श्री कृष्ण धर्म और सत्यता का प्रतीक है उनका प्रेम और बुद्धि का प्रतीक भी माना जाता है। वह काफी मनमोहक और नमन स्वभाव के थे उनके मुख पर हर समय एक हल्की मुस्कान होती थी।

सभी जानकारी पाने और पैसे कमाने के लिए हिए हमसे जुड़े

भगवान कृष्ण का जीवन हमें सबसे कठिन परिस्थितियों में प्रेषित करने की शक्ति देता है। जब जीवन में हमने निराशा से गिर जाते हैं और अपने आप को लाचार समझ नहीं लगता तो भगवान कृष्ण की प्रेरित कहानी हमें उसे निराशा से बाहर निकलती है। भगवान कृष्ण के जीवन में कितनी कटनी नहीं आई और कितनी मुसीबत का सामना उन्होंने डटकर किया आज उनके कहे गए कथनों के माध्यम से हम जानेंगे, Krishna Quotes In HindiLord Krishna Quotes In HindiShri Krishna Quotes In HindiKrishna Thoughts In HindiShri Krishna Quotes?

भगवान श्री कृष्णा में बचपन में दास लीला की जिसके प्रत्येक आज भी गोकुल और वृंदावन में मौजूद है भगवान श्री कृष्ण भगवान विष्णु के अवतार है। भगवान श्री कृष्ण को लोग सबसे ज्यादा प्रेम करते हैं यह हिंदू देवताओं के सबसे लोकप्रिय देवता है। आज भगवान कृष्ण द्वारा कही गई कुछ प्यारी बातों को हम इस लेख में लेकर आए हैं, Krishna Quotes In Hindi इन कोट्स को आप अपने रिश्तेदारों को व्हाट्सएप फेसबुक और इंस्टाग्राम पर सांझा कर सकते हैं।

कृष्ण कोट्स | Krishna Quotes In Hindi

Krishna Quotes In Hindi

Lord Krishna Quotes In Hindi

राधा और कृष्ण का प्रेम मां गंगा के समान शुद्ध है,

दोनों एक दूसरे के परस्पर होने के बाद भी मिलने के लिए तरसते है।

प्रेम और आस्था पर किसी भी व्यक्ति का स्वयं नियंत्रण नहीं होता है,

जहां प्रेम और आस्था हो जाती है, 

वहीं श्री कृष्ण के दर्शन हो जाते हैं,

क्योंकि भगवान कृष्ण तो सर्वव्यापी है।

साथ को तेरे तरसे बात को तेरे तरसे,

उसका होकर भी एक मिलन को तरसे।

किसी भी व्यक्ति का जोर कभी प्रेम और आस्था पर नहीं होता,

जहां पर विमान लग जाए वही ईश्वर नजर आता है।

कृष्ण और राधा मिलना तो एक बहाना था,

इस दुनिया को प्यार का सही मतलब बताना था।

एक दूजे से बात करने का सोचते हैं,

एक दूसरे की मिलने की संभावना तक नहीं है।

जब पहलाद जैसा भरोसा और द्रोपती जैसी पुकार हो,

मीरा के जैसा इंतजार हो तो कृष्ण को तो आना ही पड़ता है।

इसे भी पढ़े :- नवरात्री की कहानी ?

इसे भी पढ़े :- दिवाली की शुभकामनाएं हिंदी में ?

इसे भी पढ़े :- पढ़िए? नवरात्री की कहानी ?

जीवन में दुख इस कारण आते हैं,

क्योंकि हमारी आशाएं बड़ी होती है।

आशाओं को एक बार छोड़ कर देखो 

जीवन में सुखी सुख होगा।

दुनिया कहते कि अपनों के आगे झुक जाओ,

लेकिन जो अपने होते हैं वह कभी झुकने नहीं देते।

अगर तुम दुखी हो तो अपनी पीड़ा का दोस्त दूसरों को मत दो,

सैम के मन को समझो उसको परिवर्तित सिर्फ तुम ही कर सकते हो।

सुख और दुख का आना सर्दी गर्मी क्या नहीं जैसा है,

इसलिए इन्हें सहन करना ही सबसे उचित मार्ग है।

बात करने से हर समस्या का मिल सकता है समाधान,

इसलिए खुलकर बात करें और अपना वर्तमान और भविष्य संभाले।

मां का सारा महल मिटा दो चारों धाम मेरे अंदर है,

राम भी मेरे अंदर है और शिव भी मेरे अंदर है।

जब जीवन में बुरा समय आए तब समझ लेना चाहिए,

कि अब अच्छे काम करने का समय आ गया है।

उस व्यक्ति के लिए शोक कभी ना करे,

जो तुम्हारा शौक के योग्य नहीं है और फिर ज्ञान की बातें करते हो।

ज्ञान पूर्ण व्यक्ति ना किसी के जीने का शोक मनाता है,

और ना ही किसी के मरने।

इसे भी पढ़े :- दिवाली हिंदी शायरियाँ 2023 ?

इसे भी पढ़े :- कहानियां आँखों में जूनून भर देंगी ?

इसे भी पढ़े :- विद्यार्थियों का जीवन बदल जायेगा ?

जीवन में कभी भी आनंद में किसी को वचन ना दे,

और क्रोध में किसी को उत्तर ना दे, और ना ही कभी दुख में निर्णय ले।

जो एक पल में बदल जाए और,

एक पल में भंग हो जाए, 

उसे प्रेम नहीं लोभ कहते हैं।

जब एक दर्पण धूल से धुंधला होता है,

इस प्रकार क्रोध से बुद्धि धुंधली पड़ जाती है।

सच्चाई हमेशा पानी में तेल की एक बूंद के समान होती है,

सत्य का कितना भी पानी डाल लो वह हमेशा ऊपर ही तैरेगा।

Related to Krishna Quotes In Hindi


Spread the love

Leave a Comment